Jadugar Ka Video – जादू दिखाते जादूगर की खुली पोल, ऐसे बनाते है लोगो को उल्लू,

By
On:
Follow Us

Jadugar Ka Video – जादू दिखाते जादूगर की खुली पोल, ऐसे बनाते है लोगो को उल्लू,

ये भी पढ़े – Girl Cycle Stunt Video – साइकिल से खतरनाक स्टंट करते दिखी पापा की पारी,

Jadugar Ka Video: आपने भी कई जादू के शो देखे होंगे. इसमें जादूगर आंखों के सामने ऐसे-ऐसे करतब दिखाता है जिस पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है. लोग बस यही सोचते रह जाते हैं आखिर ये कैसे हो सकता है. दूसरी ओर जादूगर एक के बाद एक जादुगरी दिखाकर महफिल लूट लेता है. मगर इस बार लाइव कैमरे में एक जादूगर पकड़ा गया. जैसे ही उसने ट्रिक लगाई कैमरे ने उसे पकड़ लिया. पकड़े जाने से पहले तक वो सबकी आंखों को धोखा दे रहा था. सोशल मीडिया पर अब इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. इस पर यूजर्स भी खूब रिएक्शन दे रहे हैं.

ये भी पढ़े – iPhone 15 Offer – 8000 रुपये सस्ता हुआ iPhone 15, जानिए कैसे उठाए लाभ,

पकड़ा गया जादूगर

इस वीडियो में देख सकते हैं कि जादूगर के शो के लिए भीड़ जमा है. वो अपनी जादुगरी लोगों के सामने रखना शुरू करता है. वो अपने तगड़े जादू से सबको मोहित कर देता है. मगर तभी वो एक गलती कर गया और उसकी पोल खुल गई. जादूगर ने कबूतर की एक तस्वीर पकड़ी और सबके सामने कबूतर को तस्वीर से बाहर निकालने लगा. उसने झटके में कबूतर को स्टेज पर उड़ा दिया. मगर उसकी इस हरकत को कैमरे ने कैद कर लिया. जब दोबारा उसके इस जादू को देखा गया तो पता चला कि उसने तस्वीर के पीछे कबूतर छिपा रखा था और बटन दबाते ही कबूतर बॉक्स से निकलकर उड़ जाता है. उसके हाथ में जो तस्वीर थी वो बॉक्सनुमा तस्वीर थी.