Search E-Paper WhatsApp

सिनेमा में चल रही Jab We Met के बिच कपल ने किया ऐसा काम की लोगो ने बजाई ताली और सीटी,

By
On:

Jab We Met: सिनेमा में मूवी के बिच कपल ने किया ऐसा काम की लोगो ने बजाई ताली और सीटी, इस वीडियो को देखने के बाद आप फिर से जब वी मेट के उन सीन्स में खोज जाएंगे।आइए देखते हैं वो वायरल वीडियो।

इसमें कोई शक नहीं है कि शाहिद कपूर और करीना कपूर की Jab We Met बॉलीवुड की सबसे बेहतरीनरोमांटिक-कॉमेडी में से एक फिल्म रही है। इस फिल्म में दोनों की जोड़ी को लोगों काफी पंसद भी किया था। अब उसी फिल्म से जुड़ी एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद फिर से Jab We Met के उन सीन में खोज जाएंगे। आइए उस वायरल वीडियो को देखते हैं।

यह भी पढ़े – Murge or Kauye Ka Video: मुर्गे और कौए की लड़ाई देख दांग हो गए लोग, वीडियो देख कांप जाएगी आपकी रूह,

वीडियो देख फिर से याद हो जाएगी ताजा | Jab We Met

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कपल एक मूवी थियेटर में मस्ती करता नजर आ रहा है. बैकग्राउंड में फिल्म का एक रोमांटिक गाना ‘तुमसे ही गाना’ चल रहा होता है, तभी युवक अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर घूमने लगता है। आप वीडियो में साफ देख सकते हैं कि दोनों कपल काफी रोमांटिक मूड में नजर आ रहे हैं. वीडियो देखकर ऐसा लग रहा था कि यह रोमांटिक पल है और थिएटर में लोग उनके लिए तालियां बजा रहे हैं।

यह भी पढ़े – Sariya Cement Update: सरिया सीमेंट के भाव में आ गया अब बड़ा अपडेट देखे लिस्ट

यूजर्स के रिएक्शन चौंकाने वाले | Jab We Met

इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने अपने हैंडल से शेयर किया है। ये आईडी एक शाहिद कपूर की फैंस की है। इस वीडियो को कई लाख लोग देख चुके हैं। वहीं 9 लाख से अधिक लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। वीडियो पर यूजर्स के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि एक यूजर ने लिखा कि सिंगल लोग ये देख रो रहे होंगे। एक यूजर ने लिखा कि क्या ऐसा बॉयफ्रेंड मुझे मिल सकता है। इस वीडियो पर लोगों के रिप्लाई देखने लायक है।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News