Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Luxury Auto : इस शख्स ने ऑटो को बनाया एक लक्ज़री ऑटो इस ऑटो के सामने BMW कार भी हुई फेल दीवाने करोड़पति भी हुए फैन

By
On:

स शख्स ने ऑटो को बनाया एक लक्ज़री ऑटो इस ऑटो के सामने BMW कार भी हुई फेल दीवाने करोड़पति भी हुए फैन

Luxury Auto : इस शख्स ने ऑटो को जुगाड़ से बना दिया फुल्ली लक्ज़री कार, जुगाड़ देख हर कोई हुआ हैरान, देखिए वीडियो, हम आपको बता दे की आये दिन सोशल मीडिया पर वीडियोस वायरल होते रहते है और लोग अपनी गाड़ियों में लाखो रूपये खर्च कर उसे मॉडिफी करते है। कई बार तो ऐसा होता है की ये रकम गाडी की कयामत से ज्यादा होती है। ऐसा खासकर अगर आप किसी पुराणी गाडी को मॉडिफाइड करते है तब होता है।

ऑटो को ही बना दिया ऑडी कार

सब के दिलो में ये जुगाड़ राज कर रहा है ,ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमे इस शख्स ने ऑटो को ही बना दिया ऑडी कार साउंड सिस्टम के साथ लाइटिंग और भी बहुत कुछ। लड़के ने अपने ऑटो में कम्फर्टेबल सीट लगाई हैं. सबसे खास बात ऑटो में सनरूफ सिस्टम है. इस ऑटो में एक बटन दबाते ही ऊपर की छत खुल जाती है. वीडियो राजस्थान के जोधपुर का बताया जा रहा है.

खूब वायरल हो रहा है ये वीडियो

भारत में अक्सर ऐसे वीडियो वायरल होते है जिसमे कुछ नया हो ऐसा ही कुछ इस वीडियो में जो महँगी महँगी कारो में होता है वही चीजे इस शख्स ने अपने ऑटो में लगा दी। कुछ ही समय में इस वीडियो को 12 लाख से ज्यादा लोगो ने देख लिया है. लोग इस पर अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं. कह रहे हैं कि ऐसा जुगाड़ सिर्फ इंडिया में ही हो सकता है

ऑटो के सामने BMW कार भी हुई फेल

इस शख्स ने ऑटो को जुगाड़ से बना दिया फुल्ली लक्ज़री कार, जुगाड़ देख हर कोई हुआ हैरान, देखिए वीडियो, सनरूफ वाला ऑटो देश से बाहर नहीं जानी चाहिए ये टेक्नॉलजी.’ किसी ने लिखा कि इसने तो लग्जरी कार को ही फेल कर दिया.’ एक ने लिखा कि गजब का मोडिफाई करवाया है.’ इससे पहले भी एक ऐसा ही ऑटो का वीडियो वायरल हुआ था. उसने भी अपने ऑटो में सनरूफ लगवाया हुआ था. उसने तो अपने ऑटो को ही पिंक कलर का बना दिया था. वैसे आपका इस मोडिफाइड ऑटो को लेकर क्या मानना है?

यह भी पढ़े : buffalo 1500 किलो वजनी भैसा दिखा किसान कुम्भ में, कीमत BMW और Audi से भी ज्यादा, देखे कीमत।

Viral Video – बस में सीट के लिए जमकर चले लात घूंसे, महासंग्राम का वीडियो हुआ वायरल,

Redmi Note 11S – अगर लगा ये ऑफर तो फ़ोन की कीमत हो जाएगी हजार से कम 

For Feedback - feedback@example.com

Related News

2 thoughts on “Luxury Auto : इस शख्स ने ऑटो को बनाया एक लक्ज़री ऑटो इस ऑटो के सामने BMW कार भी हुई फेल दीवाने करोड़पति भी हुए फैन”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News