iQoo 11 5G launch : iQoo कल भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी 10 जनवरी, 2023 को भारत में iQoo 11 5G को लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने लॉन्च के पहले फोन की कुछ जानकारी पेश की है जो इस प्रकार है।
क्या होगी फोन की कीमत?
कंपनी ने घोषणा की है कि भारत में इस फोन की कीमत ₹55,000 से ₹60,000 के बीच होगी। यह फोन सेल के लिए iQoo की वेबसाइट और Amazon पर मौजूद होगा।
क्या होगी iQoo 11 5G के फीचर्स?
बताते चलें कि फोन में 1440×3200 pixel resolution के साथ 6.78-inch Samsung E6 AMOLED screen, 144Hz रिफ्रेश रेट, 8GB तक एक्सपैंड होने वाला RAM और 512GB UFS 4.0 storage दिया गया है। यह फोन Legend और Alpha कलर वेरिएंट्स में मौजूद है।
वहीं कैमरा की बात करें तो iQoo 11 5G launch के पहले ही इसकी भी जानकारी मिली है। फोन में 50MP Samsung GN5 primary sensor, 13MP portrait sensor और एक 8MP ultra-wide sensor दिया है। इसमें 50MP main camera भी दिया गया है।
इस स्मार्टफोन में 120 watt fast charging support वाला 5,000mAh battery दी गई है। वहीं प्रो मॉडल में 200 watt fast charging support के साथ 4,700mAh बैटरी दी गई है।