Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

iPhone 17 Sale Staring: iPhone 17 सीरीज़ भारत में बिक्री पर – जानें कीमत, ऑफर्स और कहां से खरीदें

By
On:

iPhone 17 Sale Staring: iPhone 17 Series का इंतज़ार कर रहे भारतीय यूज़र्स के लिए बड़ी खबर है। 9 सितंबर को ग्लोबल लॉन्च के बाद यह सीरीज़ अब भारत में 19 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। इसमें iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और पहली बार iPhone Air शामिल है। इनके साथ लॉन्च हुए Apple Watch और AirPods Pro 3 भी कल से बिक्री पर मिलेंगे।

प्री-बुकिंग और शुरुआती भीड़

प्री-ऑर्डर 12 सितंबर से शुरू हुए थे और हज़ारों लोगों ने पहले ही बुकिंग कर ली है। कल यानी 19 सितंबर को Apple Stores (मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, पुणे) में लंबी कतारें लगने की उम्मीद है। इसके अलावा यह सीरीज़ ऑनलाइन और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर भी खरीदी जा सकेगी।

iPhone 17 कहां से खरीदें?

भारत में iPhone 17 सीरीज़ को आप Apple की ऑफिशियल वेबसाइट और रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं। इसके अलावा यह Flipkart, Amazon, Blinkit जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होगी। साथ ही, Reliance Digital, Croma, Vijay Sales, Lotus Electronics और Ingram Micro India जैसे रिटेलर्स पर भी इसकी बिक्री होगी।

धांसू लॉन्च ऑफर्स और डिस्काउंट

  • Croma Offer: 574 स्टोर्स पर उपलब्ध, ₹6,000 तक का इंस्टेंट डिस्काउंट और 6 महीने की नो-कॉस्ट EMI।
  • Ingram Micro India Offer: iPhone 17 और iPhone Air पर 24 महीने तक नो-कॉस्ट EMI, साथ ही ₹7,000 का एक्सचेंज बोनस।
  • Vijay Sales Offer: iPhone 17 (256GB) पर ₹6,000 का डिस्काउंट, जबकि Pro और Pro Max वेरिएंट पर ₹4,000 तक की छूट।
  • Lotus Electronics Offer: एक्सचेंज डील्स, ईज़ी EMI और लॉन्च ऑफर्स उपलब्ध रहेंगे।

भारत में iPhone 17 की कीमत

भारत में iPhone 17 Series की कीमतें पिछले मॉडल्स से थोड़ी ज्यादा रखी गई हैं और यह US और Dubai जैसे देशों से महंगी है। बावजूद इसके, भारत में इसकी डिमांड बेहद हाई है। खासकर iPhone Air अपने अल्ट्रा-स्लिम डिज़ाइन की वजह से ग्राहकों का ध्यान खींच रहा है।

यह भी पढ़िए:गेमिंग दीवानों के लिए Vivo का नया Vivo T4x 5G लॉन्च – दमदार प्रोसेसर और 120Hz डिस्प्ले के साथ किफायती कीमत में

नतीजा – जबरदस्त डिमांड

कीमतें थोड़ी ज्यादा होने के बावजूद, iPhone 17 Series की डिमांड आसमान छू रही है। शुरुआती दिनों में स्टॉक खत्म होने की संभावना है। अगर आप नया iPhone लेने की सोच रहे हैं, तो प्री-बुकिंग या लॉन्च ऑफर्स का फायदा उठाना बेहतर रहेगा।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News