iPhone 15 Series Offer – iPhone की इस सीरीज पर मिल रही 10,000 रुपये की बंपर छूट,

By
On:
Follow Us

iPhone 15 Series Offer – iPhone की इस सीरीज पर मिल रही 10,000 रुपये की बंपर छूट, जानिए कैसे उठाये लाभ

iPhone 15 Series Offer – iPhone की इस सीरीज पर मिल रही 10,000 रुपये की बंपर छूट, , जिसमें मुख्य रूप से 4 डिवाइस -iPhone 15, iPhone 15 Plus , iPhone 15 pro और iPhone 15 pro max को शामिल किया गया है। यह सीरीज अपने आप में ही बहुत खास रही है, क्योंकि कंपनी ने इस सीरीज में कई खास फीचर्स पेश किए है, जिसमें डायानमिक डिस्प्ले, टाइप सी चार्जिंग सपोर्ट और 48MP का कैमरा मिलता है। अपने लॉन्च के बाद से इन आईफोन्स पर कोई भारी डिस्काउंट नहीं मिलता है, लेकिन इस बार विजय सेल्स ने इस सीरीज के डिवाइस पर 9000 रुपये का डिस्काउंट दिया है। यह पहली बार है, जब इस सीरीज की डिवाइस पर ऐसा डिस्काउंट मिल रहा है।

ये भी पढ़े – Samsung S23 Ultra – 37,000 रुपये की बम्पर छुट पर खरीदे ये धाकड़ फोन, जानिये खूबियां,

iPhone 15 सीरीज पर मिल रही छूट

एपल ने अपने लेटेस्ट iPhones के लॉन्च करने के 4 महीने तक इस पर कोई भारी डील नहीं दी थी, मगर अब iPhone 15 सीरीज भारत में पहली बार रियायती कीमत पर उपलब्ध है। विजय सेल्स इन आईफोन पर भारी डिस्काउंट दे रहा है, जो एक लिमिटेड टाइम पीरियड यानी 31 दिसंबर से 7 जनवरी तक ही एक्टिव रहेगा। एपल डेज सेल के तहत iPhone 15 सीरीज पर आपको भारी डिस्काउंट मिल सकती है, यहां हम सभी ऑफर्स को लिस्ट कर रहे हैं। आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस के हर वेरिएंट पर आपको 10000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है। वहीं आईफोन 15 प्रो और प्रो मैक्स पर भी 9000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। यहां हम आपके लिए इन डिवाइस के ऑरिजनल प्राइस के साथ डिस्काउंटेड प्राइस को भी लिस्ट कर रहे हैं।

ये भी पढ़े – Tractor Ka Tyre – ख़राब होने के बाद इस तरह तैयार होता है टायर 

मिल रहा है इतना डिस्काउंट

iPhone 15 सीरीजऑरिजनल प्राइसडिस्काउंट प्राइस
iPhone 15128GB79,900 रुपये70,990 रुपये
iPhone 15 256GB89,900 रुपये79,320 रुपये
iPhone 15 512GB1,09,000 रुपये97,990 रुपये
iPhone 15 Plus 128GB89,900 रुपये79,820 रुपये
iPhone 15 Plus 256GB99,900 रुपये89,160 रुपये
iPhone 15 Plus 512GB1,19,900 रुपये1,07,820 रुपये
iPhone 15 Pro 128GB1,34,900 रुपये1,25,900 रुपये
iPhone 15 Pro 256GB1,44,900 रुपये1,35,240 रुपये
iPhone 15 Pro 512GB1,64,900 रुपये1,51,900 रुपये
iPhone 15 Pro 1TB1,84,900 रुपये1,62,990 रुपये
iPhone 15 Pro Max 256GB1,59,900 रुपये1,49,240 रुपये
iPhone 15 Pro Max 512GB1,79,900 रुपये1,51,900 रुपये
iPhone 15 Pro Max 1TB1,99,900 रुपये1,99,900 रुपये