कीमत से लेकर फीचर्स तक, इन बदलावों के साथ लांच हुआ iPhone 15,

By
On:
Follow Us

iPhone 14 vs iPhone 15 – कीमत से लेकर फीचर्स तक, इन बदलावों के साथ पेश हुए नए आईफोन

iPhone 14 vs iPhone 15 – Apple ने यूजर्स के लिए नई आईफोन सीरीज पेश कर दी है। Apple iPhone 15 सीरीज को इस बार कई नए बदलावों के साथ लाया गया है। इस आर्टिकल में Apple iPhone 14 और Apple iPhone 15 के बीच कीमत से लेकर कैमरा तक अंतर को समझन की कोशिश करेंगे. iPhone 14 सीरीज को भी बीते साल 79,900 रुपये की शुरूआती कीमत पर पेश किया गया था। iPhone 14 को भारत में 59,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, iPhone 15 सीरीज को भारतीय यूजर्स के लिए 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लाया गया है।

यह भी पढ़े – Upcoming SUVs – इन त्योहार धूम मचाने आ रही ये 3 सबसे धाकड़ SUVs, कम बजट में मिलेगे ज्यादा फीचर्स,

iPhone 14 vs iPhone 15 प्रोसेसर

Apple iPhone 14 को कंपनी ने Apple A15 चिपसेट के साथ पेश किया था। Apple iPhone 15 को इस बार पहले से ज्यादा फास्ट और पावरफुल Apple A16 प्रोसेसर के साथ लाया गया है।

iPhone 14 vs iPhone 15 डिस्प्ले

Apple iPhone 14 को कंपनी ने 6.1 इंच (15.49 cm) डिस्प्ले साइज के साथ पेश किया था। Apple iPhone 15 को 6.1 इंच (15.54 cm) Super Retina XDR OLED डिस्प्ले के साथ लाया गया है। Apple iPhone 15 को Dynamic Island,जबकि Apple iPhone 14 को notch फीचर के साथ लाया गया था।

यह भी पढ़े – Masik Shivratri 2023 – मासिक शिवरात्रि पर शिवलिंग पर भूलकर न अर्पित करें ये चीजें, भगवान शिव के इन मंत्रों का करें जाप,

iPhone 14 vs iPhone 15 चार्जिंग पोर्ट

Apple iPhone 14 को कंपनी ने पुराने लाइटनिंग पोर्ट के साथ पेश किया था। वहीं इस बार Apple iPhone 15 में यूजर्स के लिए USB-C पोर्ट सपोर्ट की सुविधा पेश की गई है। यह यूनिवर्सल पोर्ट पहले से ज्यादा तेज स्पीड से डिवाइस को चार्ज कर सकेगा।

iPhone 14 vs iPhone 15 कैमरा

Apple iPhone 14 को कंपनी ने बीते साल 12 MP + 12 MP कैमरा के साथ पेश किया था। Apple iPhone 15 को इस बार कैमरा सुधार के साथ 48 MP + 12 MP कैमरा सेटअप के साथ लाया गया है।

यह भी पढ़े – ऑनलाइन Driving License के लिए जानिए कैसे करें अप्लाई, अब RTO पर जाने का झंझट खत्म,

iPhone 14 vs iPhone 15 कलर

iPhone 14 को कंपनी ने मिडनाइट, पर्पल, स्टारलाइट, रेड और ब्लू (Midnight, Purple, Starlight, Red, Blue) कलर ऑप्शन में पेश किया था। बाद में एक नए येलो कलर ऑप्शन को भी जोड़ा गया था। वहीं iPhone 15 को ब्लैक, लाइट ब्लू, ग्रीन, येलो और पिंक (black, light blue, green, yellow, pink) कलर ऑप्शन में लाया गया है।

Leave a Comment