जाने आप कैसे पा सकते हैं 38000 तक की छूट
iPhone 12 Discount – जब त्योहारों के इस दौर में सभी iPhone पर डिस्काउंट मिल ही रहा है तो अब आप iPhone 12 को भी भारी भरकम डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। ये डिस्काउंट आपको फ्लिपकार्ट पर मिलेगा। अगर हम बात करें iPhone 12 की तो भले ही मार्केट में iPhone 15 लॉन्च हो चुका है लेकिन आज भी iPhone 12 का क्रेज कम नहीं हुआ है।
फ्लिपकार्ट पर मिल रहा है डिस्काउंट | iPhone 12 Discount
APPLE iPhone 12 (Black, 64 GB) स्टोरेज वाले मॉडल को फ्लिपकार्ट फ्लिपकार्ट पर डिस्काउंटेड प्राइज पर खरीद सकते हैं. फ्लिपकार्ट पर सेल खत्म होने के बाद भी ग्राहक इसे डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. इसकी असल कीमत की बात करें तो फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर ये 49,900 रुपये में उपलब्ध है. हालांकि 13 परसेंट डिस्काउंट के साथ ग्राहक इसे महज 42,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

- ये खबर भी पढ़िए :- Honda Cars Discount – Honda की इन गाड़ियों पर मिल रहा है धमाकेदार डिस्काउंट
एक्सचेंज ऑफर
iPhone 12 की इस डील में एक एक्सचेंज ऑफर भी शामिल है. iPhone 12 को और सस्ते में खरीदने के लिए आपको अपना पुराना स्मार्टफोन देना होगा जिसके बदले में आपको 38,599 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं।
iPhone 12 फीचर्स | iPhone 12 Discount
इस डील में APPLE iPhone 12 (Black, 64 GB) स्टोरेज वेरिएंट की बात की जा रही है, जो A14 बायोनिक चिप पर काम करता है. 5G सेवाओं वाला यह iPhone 12 6.1-इंच के सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले के साथ आता है. कैमरे की बात करें तो इसके रीयर कैमरा सेटअप में दिए गए दोनों सेन्सर्स 12MP के हैं और फ्रंट कैमरा भी 12MP का है। डुअल सिम की सेवाओं वाले इस फोन में आपको एक साल की ब्रांड वॉरन्टी भी दी जाएगी।