interesting Quiz: क्या आप जानते हैं ? Lipstick किस जानवर के खून से बनकर तैयार होती हैं, अगर नहीं तो तो जाने यहाँ, सोशल मीडिया पर क्विज के सवाल इन दिनों काफी लोकप्रिय हो रहे हैं।
interesting Quiz: यह एक मजेदार और रोमांचक तरीका है जिससे आप अपने ज्ञान का परीक्षण कर सकते हैं, नए चीजें सीख सकते हैं और अपने दिमाग को चुनौती दे सकते हैं।
interesting Quiz: इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ये सवाल
कहीं जॉब इंटरव्यूज में भी ऐसे मुश्किल सवाल पूछे जाते हैं जिनका जवाब देने में हमारा आत्मविश्वास कई बार तमा पास आता है लेकिन आज हम आपके लिए कुछ ऐसे खास प्रश्न लेकर आए हैं जिनका जवाब देकर आप भी अपने दिमाग की शक्ति को हद तक मजबूत कर लेंगे।
interesting Quiz: इन सवालों का भी दीजिये जवाब?
- हाल ही में SBI कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड के चीफ कौन बनें हैं?
जवाब : राजय कुमार सिन्हा
2. हाल ही में टाटा समूह कहाँ EV बैटरी सेल गीगा फैक्टरी स्थापित करेगा?
जवाब : UK
3. कौन सा देश खाद्य सुरक्षा नियामकों के वैश्विक शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा?
जवाब : भारत
4. किस देश ने भारत को 105 प्राचीन कलाकृतियां सौंपी है?
जवाब : अमेरिका देश ने
5. ऐसा कौन-सा जीव है जो अपने पैरों से स्वाद लेता है?
जवाब : तितली
interesting Quiz: क्या आप जानते हैं ? Lipstick किस जानवर के खून से बनकर तैयार होती हैं
आपको बता दे की हर महिला के श्रृंगार में लिपस्टिक का बहुत महत्व लिपस्टिक लगाना हर महीना का शौक होता है लेकिन क्या आप जानते हैं लिपस्टिक में लाल रंग या गुलाबी रंग लाने के लिए किस जानवर का खून मिलाया जाता है, तो आइये आपको बताते हैं।
interesting Quiz: अगर नहीं जानते Lipstick किस जानवर के खून से बनकर तैयार होती हैं तो तो जाने यहाँ
दरसल Lipstick को लाल रंग के कीड़ों की स्किन को सुखकार बनाया जाता है रेड कलर के शेड वाली लिपस्टिक को कारमाइन भी कहा जाता है ये कीड़े अमेरिका में पाए जाते हैं इन कीड़ों से वाटर कलर और कई तरह के अनेक कलर भी बनाये जाते है लेकिन अब इससे लिपस्टिक और आईशैडो बनाए जाते हैं। ऐसे में अगर आपकी लिपस्टिक पर कारमाइन लिखा है तो समझ जाइये कि ये उन्हीं लाल रंग के कीड़ो से बनायीं गयी है।
1 thought on “interesting Quiz: क्या आप जानते हैं ? Lipstick किस जानवर के खून से बनकर तैयार होती हैं, अगर नहीं तो तो जाने यहाँ”
Comments are closed.