interesting gk question – फ्रिज में रखने पर जहर बन जाता है ये फल 

By
On:
Follow Us

पढ़े ऐसे ही इंटरेस्टिंग सवाल और उनके जवाब 

interesting gk questionकॉम्पिटिशन की  इस दुनिया में जहाँ आज कई तरह के कॉम्पिटिटिव एग्जाम होते हैं तो उनमे कई बार ऐसे सवाल पूछ लिए जाते हैं जिससे की आपके प्रजेंस ऑफ माइंड का भी पता चल जाता है। ऐसे ही कुछ इंटरेस्टिंग जीके से जुड़े सवाल और उनके जवाब हम आपके लिए लेकर के आए है। 

सवाल–  आखिर मोर का जीवन काल कितने सालों का होता है?
जवाब– मोर का जीवन काल करीब 15 सालों का होता है

सवाल–  दूरबीन का आविष्कार किसके द्वारा किया गया था?
जवाब– दूरबीन का आविष्कार गैलीलियो द्वारा किया गया था

सवाल–  ताजमहल का निर्माण किस मुगल शासक ने करवाया था?
जवाब– ताजमहल का निर्माण मुगल बादशाद शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज की याद में करवाया था

सवाल–  भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव कौन सा है?
जवाब– डॉलफिन मछली ही भारत की राष्ट्रीय जलीय जीव है

सवाल– किस फल को पकने में करीब 2 साल का समय लगता है?

जवाब– अनानास ही वो फल है

सवाल–  कौन सा फल है, जिसे फ्रिज में रखने पर वह जहर बन जाता है?
जवाब– तरबूज वो एकमात्र ऐसा फल है

Source – Internet 

Leave a Comment