महंगाई ने बिगाड़ा किचन का बजट! आसमान छू रहे सब्जियों के दाम, यहाँ देखे प्रति किलो सब्जी का भाव?, आगरा में इन दिनों बारिश और गर्मी का सब्जियों पर ऐसा असर पड़ा है कि किचन का बजट बिगड़ गया है. आलू, टमाटर, शिमला मिर्च, बैंगन समेत हरी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. यही नहीं, जो हरा धनिया आलू-वगैरह के साथ फ्री में मिल जाता था, उसका भाव भी 200 रुपये किलो तक पहुंच गया है.
ये भी पढ़े- बरेली की शादी में हंगामा! चिकन बिरयानी में लेग पीस नहीं मिलने पर जमकर चले लात-घूंसे
एक हफ्ते पहले जो टमाटर 30 रुपये किलो मिल रहा था, वो अब 40 रुपये किलो हो गया है. यूपी में अभी मानसून पूरी तरह से आया भी नहीं है, उसके पहले ही सब्जियों के दाम बढ़ने लगे हैं. सिकंदरा के नवीन फल एवं सब्जी मंडी के अध्यक्ष संजीव यादव का कहना है कि बारिश शुरू होते ही सब्जियों के दाम बढ़ जाते हैं. सब्जी की आवक कम हो जाती है.
सब्जी विक्रेता अमन दीवाकर बताते हैं कि एक हफ्ते के बाद ही सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं. खासकर दूसरे राज्यों से आने वाली सब्जियों के दाम ज्यादा बढ़े हैं. हरी सब्जियों के दाम में थोड़ी कम बढ़ोत्तरी है क्योंकि वो आसपास आगरा से ही आती हैं.
आइए देखें एक हफ्ते में सब्जियों के दाम में कितना इजाफा हुआ है (प्रति किलो भाव)
सब्जी | अभी कीमत | एक हफ्ते पहले
- बैंगन | ₹20 | ₹30
- पत्तागोभी | ₹30 | ₹40
- आलू (बड़ा) | ₹20 | ₹30
- टमाटर | ₹30 | ₹40
- शिमला मिर्च | ₹60 | ₹80
- हरी मिर्च | ₹80 | ₹100
- हरा धनिया | ₹80 | ₹200
- प्याज | ₹30 | ₹40.
1 thought on “महंगाई ने बिगाड़ा किचन का बजट! आसमान छू रहे सब्जियों के दाम, यहाँ देखे प्रति किलो सब्जी का भाव?”
Comments are closed.