जुगाड़ टेक्नोलॉजी का कमाल! युवक ने बना दी साईकिल की तरह पैडल से चलने वाली नाव, देखे वीडियो

By
On:
Follow Us

जुगाड़ टेक्नोलॉजी का कमाल! युवक ने बना दी साईकिल की तरह पैडल से चलने वाली नाव, देखे वीडियो, सोशल मीडिया पर जुगाड़ टेक्नोलॉजी का एक नया वीडियो धमाल मचा रहा है, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. इस वीडियो में शख्स ने एक नाव में पैडल से चलने वाला इंजन लगा दिया है, जिसे चलाने के बाद नाव पानी में इतनी तेज रफ्तार से चलने लगती है कि देखते ही बनता है.

ये भी पढ़े- दूल्हे का धमाकेदार डांस देख दुल्हन हुईं दूल्हे पर लट्टू, डांस देख मेहमानों ने बजाईं तालियां, देखे वीडियो

हमारे देश में ऐसे-ऐसे टैलेंटेड लोग मौजूद हैं, जो जुगाड़ टेक्नोलॉजी की मदद से पलभर में मुश्किल काम को आसान बना देते हैं. कोई जुगाड़ से कार को हेलीकॉप्टर बना देता है, तो कोई ईंट से कूलर बना लेता है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर जुगाड़ टेक्नोलॉजी का एक नया वीडियो धूम मचा रहा है, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. इस वीडियो में शख्स ने एक नाव में पैडल से चलने वाला इंजन लगा दिया है, जिसे चलाने के बाद नाव पानी में इतनी तेज रफ्तार से चलने लगती है कि देखते ही बनता है.

यह वीडियो @Rainmaker1973 नाम की एक्स-काउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है – Interesting propulsion system for canoe (डोंगी के लिए दिलचस्प प्रणोदन प्रणाली).

ये भी पढ़े- बीच सड़क पर स्कूली छात्राओं ने किया खतरनाक स्टंट, वीडियो देख फ़टी की फ़टी रह जायेगी आपकी आंखे

इस जुगाड़ वाले वीडियो को 23 अगस्त को शेयर किया गया था, जिसे अब तक 5.7 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. लोग शख्स के इस जुगाड़ को काफी पसंद कर रहे हैं और उसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एक यूजर ने लिखा है – बहुत ही बढ़िया जुगाड़ है, वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट किया है – बहुत अच्छा आइडिया है.

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स आराम से नाव में बैठा हुआ है और उसके पैरों के पास दो पैडल लगे हुए हैं. शख्स पैडल चला रहा है, जिसके चलते नाव पानी में तेज गति से चलने लगती है. जुगाड़ टेक्नोलॉजी की मदद से शख्स ने नाव के पीछे साइकिल की चेन लगाई है और दोनों तरफ पैडल लगाए हैं. इसे देखने में ऐसा लगता है, मानो कोई शख्स साइकिल चला रहा हो, नाव नहीं.