मध्य प्रदेश के इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। इस केस ने पूरे देश को हिला दिया था। चार्जशीट में पुलिस ने बताया है कि राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाहा ने पहले से ही राजा की हत्या की साजिश रच रखी थी। हनीमून के बहाने सोनम उसे शिलांग ले गई, जहां इस खौफनाक हत्या को अंजाम दिया गया।
पांच आरोपियों पर हत्या और सबूत मिटाने का केस दर्ज
शिलांग पुलिस ने इस केस में 790 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। आरोपियों में सोनम रघुवंशी, राज कुशवाहा, विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी शामिल हैं। इन पर हत्या, साजिश और सबूत नष्ट करने के मामले दर्ज किए गए हैं। सभी की जमानत याचिकाएं भी खारिज हो चुकी हैं। पुलिस ने बताया कि सोनम और राज इस हत्याकांड के मास्टरमाइंड हैं, जबकि अन्य तीनों ने हत्या में मदद की।
पहले असम में बनायी थी हत्या की योजना
चार्जशीट में खुलासा हुआ है कि सोनम और राज पहले राजा की हत्या गुवाहाटी (असम) में करना चाहते थे। वे राजा को माँ कामाख्या देवी मंदिर ले गए थे, लेकिन वहां भीड़ होने के कारण प्लान फेल हो गया। इसके बाद सोनम ने इंटरनेट पर सर्च कर शिलांग के पास सोहरा (चेरापूंजी) के सेल्फी पॉइंट को चुना, जहां आम लोगों का आना-जाना मना था। वहीं पर इस वारदात को अंजाम देने की नई योजना बनी।
सोनम ने साफ किए हथियार और नष्ट किए सबूत
चार्जशीट में लिखा है कि हत्या के बाद सोनम ने खुद खून से सने हथियार (दाओ) को जंगली घास से साफ किया और उसे खाई में फेंक दिया। राजा का मोबाइल भी तोड़कर वहीं फेंका गया। आकाश राजपूत ने खून से सनी टी-शर्ट को भी खाई में फेंका, ताकि कोई सबूत न बचे। हत्या के बाद सोनम ने बुर्का पहनकर शिलांग से भाग निकली और तीनों आरोपियों को ₹20,000 दिए।
Read Also:Rising Stars Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत 16 नवंबर को, पूरा शेड्यूल जारी
बुर्का पहनकर भागी सोनम, प्रेमी के घर में छिपी
हत्या के बाद सोनम ने खुद को बचाने के लिए बुर्का पहनकर फरार हो गई और सीधे इंदौर पहुंची। वहां वह अपने प्रेमी राज कुशवाहा के घर में छिपी रही। बाद में दोनों ने एक फ्लैट किराए पर लेकर रहना शुरू किया, जबकि विशाल चौहान भी कुछ समय उनके साथ रुका। पुलिस ने सोनम को उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर से और बाकी आरोपियों को इंदौर से गिरफ्तार किया।





