भगवान का रूप धारण कर Indigo स्टाफ ने किया यात्रियों का स्वागत, अहमदाबाद एयरपोर्ट का ये वीडियो हुआ वायरल,
ये भी पढ़े – Railway Recruitment 2024 – 1646 पदों पर रेलवे में निकली बंपर भर्ती, आवेदन प्रक्रिया शुरू,
Indigo Staff Viral Video – सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें इंडिगो के स्टाफ ने भगवान राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान की वेशभूषा धारण की है। वीडियो अहमदाबाद एयरपोर्ट का बताया जा रहा है। 22 जनवरी को भारत एक नया इतिहास रचने जा रहा है। इस दिन भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है। जैसे-जैसे दिन करीब आते जा रहा है, पूरे देश में राममय माहौल होते जा रहा है। देशवासियों के साथ-साथ बड़ी-बड़ी कंपनियां भी राम भक्ति में रम गई हैं। भगवान राम के स्वागत को लेकर बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने बिजनेस का थीम भी भक्तिमय करते जा रही हैं। हालांकि वक्त को देखते हुए ये कंपनियों की मार्केटिंग स्ट्रेटेजी भी हो सकती हैं।
This is Ahemdabad to Ayodhya flight staff at airport 👍pic.twitter.com/L4VpJVXLTC
— Amock (@Politics_2022_) January 12, 2024
ये भी पढ़े – Shri Ram Mandir – सात दिन मनेगा भगवान श्रीराम का उत्सव
राम की भक्ति में रम गया Indigo
देश में राममय माहौल किस कदर बना हुआ है इसकी एक झलक सोशल मीडिया पर देखने को मिली। जहां इंडिगो स्टाफ के सदस्य भगवान राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान के भेषभूषा में नजर आएं। इस नजारे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि अहमदाबाद और अयोध्या के बीच एयरलाइन की उद्घाटन उड़ान को हरी झंडी दिखाने के लिए इंडिगो स्टाफ के सदस्यों ने ये रूप धारण किया था। इंडिगो स्टाफ के इस अवतार को देख वहां पर मौजूद यात्री उनसे काफी प्रभावित दिखे और उनके लिए तालियां भी बजाई।