Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Laughter Chefs 2 में एल्विश ने कहा – मेरी ग्रह दशा मैं जानता हूं…..

By
On:

यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' विनर एल्विश यादव इन दिनों 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' में नजर आ रहे हैं। यहां उनकी जोड़ी पहले अब्दु रोजिक के साथ देखने को मिली थी और अब वह करण कुंद्रा के साथ पकवान बनाकर स्टार जीत रहे हैं। शो के लेटेस्ट प्रोमो में उनके जीवन की ग्रह-दशा को लेकर ज्योतिषों ने भविष्यवाणी की, तो राव साहब ने उनकी ज्योतिषी की पोल खोल दी।

एल्विश ने ज्योतिष की भविष्यवाणी को झुठलाया
अब कुछ ऐसा ही एल्विश यादव के साथ हुआ। प्रोमो में संजीव ठाकुर ने राव साहब से कहा, 'एल्विश अपनी शर्ट के ऊपर के बटन बंद करके रखना।' तो उन्होंने अपनी टी-शर्ट दिखाते हुए कहा, 'इसमें तो बटन ही नहीं है।' तो ज्योतिष ने कहा वह जब भी पहनें तो बंद करके रखें, 'एल्विश आपके शनि की महादशा जनवरी, 2024 से लगी है।' इस पर कंटेस्टेंट ने कहा, 'नहीं नहीं, मेरी महादशा गुरु की चल रही है 2039 तक, उसके बाद 16 साल की चलेगी शनि की।'

कृष्णा ने एल्विश के बारे में भविष्यवाणी सुनकर कहा
इसके बाद कृष्णा ने कहा, 'मैंने तो पहले ही बोला था कि एल्विश के आगे कोई बोल सकता है क्या? ये अपनी महादशा खुद ही क्रिएट करता है।' एल्विश ने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी पहले से ही है। फिर उन्होंने ज्योतिषों से पूछा कि उनके जीवन में कोई लड़की कब आएगी? ये सुनकर भारती और कृष्णा हैरान हो जाते हैं क्योंकि राव साहब ने बताया था कि वह किसी को डेट कर रहे हैं।

एल्विश यादव को मिलेगी अच्छी पत्नी
खैर। ज्योतिष संजीव ने बताया, 'बहुत अच्छी वाइफ मिलेगी। दूध देने वाली गाय….।' ये सुनकर एल्विश हंसते हुए शरमाकर कहते हैं, 'ये क्या कह रहे हैं यार…।' फिर कृष्णा बताते हैं कि मतलब धन-दौलत पैसा होगा घर में। तो एल्विश बोले कि अच्छा वो वाला। फिर कॉमेडियन ने कहा, 'ये ऐसा न हो कि गाय से शादी कर ले जाकर वहां पर।'

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News