Imarti Devi Video – पंडोखर सरकार से किया सवाल मुझे चुनाव किसने हराया, सरकार बोले आपकी ही पार्टी के नेता ने हराया, देखें वीडियो 

Imarti Devi Videoसिंधिया समर्थक इमरती देवी जो की पूर्व मंत्री है वे अक्सर सुर्ख़ियों में रहती हैं, उनके बयानों के कारण वे चर्चाओं में बनी रहती हैं लेकिन इन दिनों इमरती देवी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो  रहा है जिसमे देखा जा सकता है की  ग्वालियर के हरिशंकरपुरम में भागवत कथा के दौरान गुरुशरण महाराज उर्फ पंडोखर सरकार से उन्होंने पूछा कि वो चुनाव कैसे हार गईं। उनको चुनाव किसने हरवाया। इस पर पंडोखर सरकार बोले- आपकी वर्तमान पार्टी के किसी व्यक्ति ने चुनाव हरवाया है।

कोई भी हो सकता है व्यक्ति(Imarti Devi Video

अब यह व्यक्ति कोई भी हो सकता है। नाम उनको पता है, लेकिन वह उसे ओपन में नहीं बताएंगे। उस व्यक्ति का नाम जब डबरा में पंडोखर सरकार आएंगे, तब बताया जाएगा। पंडोखर सरकार के खुलासे के बाद एक बार फिर इमरती की हार चर्चा में है।

छलकता रहता है हार पर उनका दर्द(Imarti Devi Video)

ग्वालियर की डबरा विधानसभा सीट से सिंधिया समर्थक इमरती देवी की उपचुनाव में हार पर उनका दर्द छलकता रहता है। हार का दर्द कई बार इमरती देवी ने खुद मंच से बयां किया है। पहले भी कई मौकों पर वह अपनी हार के लिए पार्टी में भीतरघात को जिम्मेदार बता चुकी हैं। वे तो इसकी शिकायत हाईकमान तक से कर चुकी हैं।

शुक्रवार को एक बार फिर से यह मामला उठा। मौका था ग्वालियर के हरिशंकरपुरम में जयाकुमारी जी की श्रीमद भागवत कथा का। कथा में पंडोखर सरकार का पहुंचना हुआ, इसी दौरान मध्य प्रदेश लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष इमरती देवी भी आ गईं। उन्होंने मंच पर पहुंचकर पंडोखर सरकार से आशीर्वाद लिया और अपने दो सवाल पूछे। इमरती देवी सवाल पूछतीं इससे पहले ही ने पंडोखर सरकार ने कागज पर जवाब लिख लिए। उनके सवाल करते ही उन्होंने जवाब दे दिया।

इमरती देवी का सवाल : मैं साफ राजनीति करती हूं, इसके बाद भी कौन मेरे पीछे पड़ा है। मुझे चुनाव किसने हरवाया?

पंडोखर सरकार बोले- कागज पढ़ा जाए। फिर उन्होंने पढ़कर सुनाया कि इमरती देवी को चुनाव उनकी ही वर्तमान पार्टी के किसी व्यक्ति ने हरवाया है। व्यक्ति कोई भी हो सकता है। वह नाम नहीं बताएंगे, लेकिन यह भी कहा कि इमरती देवी की राजनीति का विस्तार हो रहा है। वह उन्नति करेंगी। विरोधी उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकेंगे। इतना ही नहीं जब इमरती देवी ने नाम पर जोर दिया तो उनका कहना था कि वह जब डबरा आएंगे तब नाम भी बताएंगे।

Source – Internet 

Leave a Comment