एसपी ने अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ मिलकर चलाया सफाई अभियान
IG And SP – बैतूल – अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरे देश में अलग-अलग तरीको से कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मध्यप्रदेश शासन ने सभी सरकारी कार्यालयों में सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। इसी को लेकर मध्यप्रदेश पुलिस के डीजीपी के निर्देश पर पुलिस विभाग में भी सफाई अभियान चलाया है। आज नर्मदापुरम संभाग के आईजी इरशाद वली और बैतूल एसपी ने संयुक्त रूप से एसपी कार्यालय परिसर में श्रमदान कर साफ सफाई की। इस दौरान पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी ने भी इस अभियान में सहयोग किया। जिले के सभी थानों में सफाई अभियान चलाया गया।

- ये खबर भी पढ़िए : – Action On Atikraman – अतिक्रमण का महाअभियान, एमजी काम्प्लेक्स के प्लेटफार्म टूटे
आईजी इरशाद वली ने फावड़े से की सफाई | IG And SP
नर्मदापुरम संभाग के आईजी इरशाद वली आज बैतूल पहुंचे और उन्होंने एसपी कार्यालय परिसर में सफाई अभियान में श्रमदान करते हुए फावड़ा लेकर सफाई का कार्य किया। आईजी इरशाद वली ने बताया कि शासन के निर्देश पर प्रदेश भर में सफाई अभियान चल रहा है। पुलिस विभाग के परिसर, पुलिस स्टेशन में हर रैंक के अधिकारी-कर्मचारी सभी साथ में मिलकर सफाई करेंगे। इसी अभियान को लेकर कार्यालय, परिसर, पुलिस थाने, मालखाने में साफ सफाई की जाएगी। इसके अलावा रिकार्ड का मिलान किया जाएगा। सफाई अभियान आगे भी निरंतर रूप से चलाया जाएगा।
जिले में चला अभियान | IG And SP
एसपी कार्यालय में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी, एएसपी कमला जोशी, एसडीओपी शालिनी परस्ते सहित अधिकारियों-कर्मचारियों ने कार्यालय परिसर में सफाई अभियान के तहत श्रमदान करते हुए सफाई का कार्य किया। इस दौरान परिसर में खरपतवार भी साफ की। वहीं बगीचों के पौधों को भी व्यवस्थित किया गया। इसके अलावा निकले हुए कचरे भी नष्ट किया गया। सफाई अभियान को लेकर एसपी श्री चौधरी ने बताया कि शासन के निर्देश पर डीजीपी ने पूरे मध्यप्रदेश में अभियान चलाया है जिसके तहत अपने परिसर की सफाई के बारे में सभी को जागरूक करने के लिए आज से 20 तारीख तक श्रमदान किया जा रहा है। जिले में सभी थानों, एसपी कार्यालय, पुलिस लाइन, एसडीओपी कार्यालय आदि में सफाई अभियान चलाया गया।
- ये खबर भी पढ़िए : – Gumthi Mafia – गुमठी माफिया ने बिगाड़ी शहर की फिजा





