Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

ICC Rankings 2025: ICC रैंकिंग में शुभमन गिल और बाबर आजम को बड़ा झटका, रोहित शर्मा का जलवा बरकरार

By
On:

ICC Rankings 2025: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार, 5 नवंबर को अपनी नई रैंकिंग जारी की है। इस ताज़ा अपडेट में भारतीय ओपनर शुभमन गिल और पाकिस्तानी स्टार बल्लेबाज़ बाबर आजम को नुकसान हुआ है, जबकि रोहित शर्मा ने एक बार फिर अपना दबदबा कायम रखा है। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज़ डेरिल मिशेल ने गिल और बाबर दोनों को पछाड़ते हुए रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है। आइए जानते हैं नई रैंकिंग में कौन आगे है और किसे नुकसान हुआ है।

रोहित शर्मा का दबदबा कायम

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वे वनडे के किंग हैं। उन्होंने ICC की नई ODI बल्लेबाज़ रैंकिंग में 781 अंकों के साथ पहला स्थान बरकरार रखा है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन ने उनकी पोजीशन को और मज़बूत कर दिया है। अफगानिस्तान के बल्लेबाज़ इब्राहिम जादरान 764 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

 शुभमन गिल और बाबर आजम की रैंकिंग गिरी

जहां रोहित शर्मा ने टॉप पर अपनी पकड़ मज़बूत की है, वहीं शुभमन गिल और बाबर आजम को नुकसान उठाना पड़ा है। न्यूजीलैंड के डेरिल मिशेल 746 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, जिससे शुभमन गिल चौथे (745 अंक) और बाबर आजम पांचवें (728 अंक) स्थान पर फिसल गए हैं। यह दोनों बल्लेबाज़ों के लिए झटका है, खासकर तब जब वे हालिया मैचों में लय में नहीं दिखे हैं।

हालिया फॉर्म बना वजह

शुभमन गिल के पिछले तीन वनडे मैच खास नहीं रहे। उन्होंने 24, 9 और 10 रन बनाए, जबकि बाबर आजम भी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में बाबर केवल 7 रन बना सके, जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ उनके स्कोर 9 और 0 रहे। लगातार खराब प्रदर्शन ने उनकी ICC रैंकिंग पर असर डाला है।

बाकी फॉर्मेट में स्थिरता

नवीनतम टेस्ट और टी20 रैंकिंग में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। टेस्ट में इंग्लैंड के जो रूट नंबर-1 बल्लेबाज़ बने हुए हैं, वहीं टी20 रैंकिंग में भारत के सूर्यकुमार यादव (न कि अभिषेक बच्चन जैसा मज़ाक उड़ाया गया!) शीर्ष स्थान पर कायम हैं। दोनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन लगातार शानदार रहा है।

Read Also:The Raja Saab Release Update: क्या प्रभास की फिल्म की रिलीज़ डेट टली? मेकर्स ने तोड़ी चुप्पी, किया बड़ा ऐलान

आगे की चुनौती

अब सभी की निगाहें भारत और पाकिस्तान के अगले सीरीज पर होंगी। शुभमन गिल और बाबर आजम दोनों के पास अपनी लय वापस पाने का मौका होगा। वहीं रोहित शर्मा चाहेंगे कि वे अपनी फॉर्म बरकरार रखते हुए भारत को और जीत दिलाएं।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News