HomeAutomobileपिछले 4 महीने से लगातार Hyundai Tucson SUV की सेल्स में हुई...

पिछले 4 महीने से लगातार Hyundai Tucson SUV की सेल्स में हुई गिरावट, जानिए वजह,

पिछले 4 महीने से लगातार Hyundai Tucson SUV की सेल्स में हुई गिरावट, जानिए वजह,

Hyundai Tucson SUV – हुंडई मोटर इंडिया के लिए सितंबर 2023 में सबसे कम बिकने वाला मॉडल में आयोनिक 5 और कोना ईवी है। इन गाड़ियों की कम सेल होने की वजह इलेक्ट्रिक वाहन है। हुंडई की जिस कार की सेल सबसे कम रही वो टक्सन है। पिछले महीने सिर्फ इस कार की 237 यूनिट्स की सेल हुई थी। सितंबर 2022 में सिर्फ इस कार की कुल 419 यूनिट की सेल हुई थी। यानी YoY बेसिस पर इस कार की कुल 182 यूनिट कम बिकी।

ये भी पढ़े – बंपर डिस्काउंट के साथ इस नवरात्री घर लाये ये धसू माइलेज देने वाली बाइक्स, जानिए शुरुआती कीमत,

पिछले 4 महीने की सेल्स में हुई गिरावट

इतना ही नहीं, टक्सन की पिछले 4 महीने की सेल्स के आंकड़ों को देखा जाएं तो ये 300 यूनिट की पार नहीं कर पाई है। लोग इस कार की जगह दूसरे ऑप्शन को तलाश रही है। आपको बता दें, हुंडई की प्रीमियम एसयूवी टक्सन NCAP सेफ्टी क्रैश टेस्ट में बुरी तरह से फेल हो गई थी। इसको स्कोर 0 मिला है। टक्सन के जिस वेरिएंट का क्रैश टेस्ट किया गया वो दो एयरबैग से लैस थी। हालांकि इसके 6 एयरबैग वेरिएंट को 3 स्टार रेटिंग मिली है। लेकिन पहले जनरेशन टक्शन को भी NCAP क्रैश टेस्ट में पिछले साल जारी सेफ्टी रेटिंग मिली थी।

ये भी पढ़े – नई Harrier और Safari फेसलिफ्ट में मिलेंगे ये 5 धाकड़ एडवांस्ड फीचर्स, जानिए कब होंगी लॉन्च,

शुरुआती कीमत 27.70 लाख रुपये से शुरू

भारतीय बाजार में न्यू टक्सन की शुरुआती कीमत 27.70 लाख रुपये से लेकर 34.54 लाख रुपये तक है। इस कार में फीचर्स के तौर पर 10.25-इंच का टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर , 360-डिग्री कैमरा, हवादार सीटें, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, वायरलेस चार्जर और बोस ऑडियो, दो डिवाइस ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग सिस्टम, 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग,इनमें 6 एयरबैग, ESC/VSM, हिल स्टार्ट-स्टॉप असिस्ट,लेवल 2 ADAS फीचर, क्रूज़ कंट्रोल,रिमोट इंजन स्टार्ट, 8 स्पीकर सिस्टम, लेन कीपिंग असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, HD ऑडियो वीडियो नेविगेशन सिस्टम मिलता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular