Hyundai Aura CNG – हुंडई भारत में सबसे जयदा भरोसेमंद कंपनी है जिसके गाड़ियां लेना लोग काफी पसंद करते हैं। मार्केट में हुंडई की हैच बैक गाड़ियों की काफी बिक्री होती है।
अभी मार्केट में एंट्री लेवल सेडान के रूप में मारुती की स्विफ्ट(Maruti Swift) ने अपना दबदबा बना रखा था लेकिन अब मारुती की स्विफ्ट को टक्कर देने के लिए कम कीमत में किफायती माइलेज शानदार टेक्नोलॉजी वाली हुंडई की Aura CNG 2023 को लॉन्च कर दिया है।
कीमत इतने से शुरू Hyundai motors ने भारत में अपनी इस नई गाड़ी की लॉन्चिंग कर दी है और साथ ही साथ इसकी कीमत को महा 6.2 लाख रुपए से शुरू किया है |
Also Read – DJ Ban In Village – इस गांव में DJ बजाने पर है 10 हजार का जुर्माना
कंपनी ने इसमें नए मॉडल को भारतीय बाजार में उतारा है और डीजल इंजन विकल्प को बदले हुए एमिशन नॉर्म्स को देखते हुए बंद कर दिया है. इस गाड़ी की टॉप वेरिएंट की कीमत 8.57 लाख रुपए तक जाएगी.
28 किलोमीटर तक का शानदार माइलेज
Hyundai कि यह गाड़ी पेट्रोल के साथ-साथ सीएनजी में भी उपलब्ध है और सीएनजी प्रारूप में इसका माइलेज 28 किलोमीटर प्रति किलोग्राम सीएनजी तक है. वहीं अगर पेट्रोल इंजन की बात करें तब भी गाड़ी की माइलेज 20 से 22 किलोमीटर प्रति लीटर तक का है.
Also Read – Jaguar Aur Magarmach Ka Video – जगुआर ने मगरमच्छ का कर दिया हाल बेहाल, होश उड़ा देगा वीडियो
मिलेंगे कई फीचर
गाड़ी के फीचर की बात करें तो काफी सस्ते दाम में इस गाड़ी में Keyless Entry, Push button engine function इत्यादि मुहैया कराए गए हैं और साथ ही साथ बढ़िया डिसप्लेइंग जिसमें एंड्राइड ऑटो इत्यादि के माध्यम से जीपीएस नेविगेशन का लुफ्त उठाया जा सकता है.
हुंडई मोटर इंडिया ने कॉम्पैक्ट सेडान ऑरा का नया संस्करण पेश किया है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 6.29 लाख से 8.57 लाख रुपये के बीच है। यह पेट्रोल और सीएनजी में उपलब्ध है, डीजल प्रारूप को हटा दिया गया है।
Very interesting topic, appreciate it for posting.Raise your business