बैतूल{Hostel me lagi aag} -इटारसी रोड में आईटीआई के पीछे संचालित नवीन कन्या छात्रावास में रात्रि लगभग 3:00 बजे अचानक आग लग गई है ।जिसकी सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड कि वाहन मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं । लेकिन सुबह तक आग में काबू नहीं पाया जा सका है। आग बुझाने के लिये 3 फायर ब्रिगेड लगी हुई है । आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।
अनुसूचित विभाग द्वारा संचालित नवीन सीनियर कन्या छात्रावास बैतूल क्रमांक 3 में रात में आग लगने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि छात्रावास के स्टोर रूम में शार्ट सर्किट से आग लग गई और कुछ ही देर में आग की लपटें उठने लगी। तत्काल ही यहां की छात्राओं को दूसरे छात्रावास में शिफ्ट किया गया । स्टोर में रखा हुआ सामान पूरा जलकर खाक हो गया है । छात्रावास के गद्दे और अन्य सामग्री भी जल गई है । यह 50 सीटर छात्रावास है ।