मुलताई – नगर में अब सोनोग्राफी मशीन की सुविधा आम लोगों को मिल पाएगी। गुरुवार को स्थानीय विधायक ने एक निजी क्लीनिक में इसका शुभारंभ किया है। अनमोल हॉस्पिटल के संचालक डॉ. प्रवीण शुक्ला द्वारा इसकी व्यवस्था की गई है।
इसके शुभारंभ अवसर पर विधायक ने कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को अच्छी उपचार व्यवस्था मिलनी चाहिए। वहीं जिन लोगों के पास पैसे की व्यवस्था ना हो, उन लोगों का नि:शुल्क उपचार किया जाना चाहिए। कोई भी व्यक्ति अस्पताल से इलाज के अभाव में नहीं जाना चाहिए।
विधायक ने साफ तौर पर कहा कि वह बस क्षेत्र में अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं चाहते हैं। लोगों को उपचार के लिए महाराष्ट्र के वरुड ना जाना पड़े इसके लिए सोनोग्राफी और सिजेरियन ऑपरेशन की व्यवस्था की गई है वह काबिले तारीफ है। डॉ प्रवीण शुक्ला द्वारा विधायक को पूरे अस्पताल का निरीक्षण करवाया गया एवं अत्याधुनिक मशीनों एवं अस्पताल में दी जाने वाली सुविधाओं से अवगत करवाया गया।
Recent Comments