HometrendingHiran Ka Viral Video - शख्स की हिरण ने कर दी बुरी...

Hiran Ka Viral Video – शख्स की हिरण ने कर दी बुरी तरह पिटाई 

हिरण के बाड़े में जा कर वीडियो बनान पड़ गया भारी 

Hiran Ka Viral Videoइंटरनेट मनोरंजन का पिटारा है जिसमे से कई तरह के वीडियो निकल कर के सामने आते हैं इनमे से अधिकांश वीडियो जंगल से जुड़े हुए होते हैं। जंगल और जंगली जानवरों से जुड़े वीडियो को देखना लोग काफी पसंद करते हैं।

अब ऐसा ही एक वीडियो हिरण से जुड़ा हुआ सोशल मीडिया पर वायरल(Viral Video) हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे शख्स पहले तो बड़ी हिम्मत जुटा कर के हिरण के बाड़े में पहुँच जाता है और तभी वहां मौजूद हिरण का वीडियो बनाने लगता है। लेकिन हिरण को ये बात रास नहीं आती है और वो सामने खड़े शख्स को लतियाना शुरू कर देती है। 

हिरण ने शख्स को खदेड़ा | Hiran Ka Viral Video

सोशल मीडिया पर वायरल(Viral Video) हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है की एक शख्स हिरण के बाड़े में चला जाता है. वो वहां फोन लेकर फोटो खींच रहा है. तभी हिरण उसे मारने आता है. शख्स उसे देखते ही हमला कर देता है. लेकिन हिरण भी वहां कुछ सोचकर आया था. उसने ताबड़तोड़ किक मारकर शख्स को बेहाल कर दिया. शख्स को समझ ही नहीं आया कि वो कैसे खुद का बचाव करे। 

वायरल हो रहा है वीडियो | Hiran Ka Viral Video 

इस वीडियो को wildlifeanimall नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. कैप्शन में हिरण को कुंग फू हिरण बताया गया है और ये भी पूछा गया है कि आपन इस सिचुएशन में होते तो क्या करते। 

Source – Internet 
RELATED ARTICLES

Most Popular