HometrendingHippo Aur Sher Ka Video - पानी के दैत्य के सामने निकली...

Hippo Aur Sher Ka Video – पानी के दैत्य के सामने निकली जंगल के राजा की हेकड़ी 

दबे पांव भागने को हुए मजबूर 

Hippo Aur Sher Ka Videoशेर अपनी ताकत से जंगल का राजा होता है और सभी दूसरे जानवर इससे खौफ खाते हैं लेकिन एक समय ऐसा भी आता है जब शेर के भी सितारे गर्दिश में चले जाते हैं और उस पर दूसरे जानवर हावी हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ देखने मिला इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में जहाँ देखा जा सकता है की जंगल का राजा पानी के बीच में पानी के दैत्य से घिर जाता है। 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की कैसे एक शेर पानी पीने तालाब में आता है, और फिर वहीं मौजूद पत्थर पर आराम करने लगता है। मगर पानी में मौजूद हिप्पो को इस बात की भनक लग गई और वो गुस्से से भर गया और शेर से पंगा लेने पहुंच गया. शुरुआत में ऐसा लगता है जैसे शेर ही हिप्पो पर भारी ना पड़ जाए. लेकिन हिप्पो ने ऐसा खूंखार रूप दिखाना शुरू किया शेर की हालत खराब हो गई. वो मारे डर के भीगी बिल्ली बन गया. वहीं हिप्पो को भयानक रूप को देख हर कोई चौंक भी गया है। 

जान बचा कर भागा शेर | Hippo Aur Sher Ka Video 

एक शेर, हिप्पो के डर से तालाब में बने एक टीले पर चढ़ जाता है। उसको ऐसा लगता है कि वह यहां पूरी तरह सुरक्षित है और हिप्पो से दूर है। हालांकि, हिप्पो वहां पहुंच जाता है और अपने विशाल जबड़े में शेर के सिर को दबोचने लगता है। लेकिन शेर फुर्ती दिखाते हुए खुद को बचाने का प्रयास करता है। कई बार ऐसा लगता है कि हिप्पो पानी में शेर का कचूमर निकालकर ही उसकी जान लेगा।

वायरल हुआ वीडियो | Hippo Aur Sher Ka Video 

वीडियो को ahmetyuksel21_ नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी अपलोड किया गया है. कैप्शन में लिखा है, ‘शेर यहां बहुत लकी था कि हिप्पो से बच निकला। 

Source – Internet 
RELATED ARTICLES

Most Popular