spot_img
HometrendingHighway Truck Accident - लोहे से भरा ट्रक हाईवे पर पलटा, दो...

Highway Truck Accident – लोहे से भरा ट्रक हाईवे पर पलटा, दो की मौत चार घायल  

बैतूल -Highway Truck Accident – स्टेट हाईवे पर अनियंत्रित होकर लोहे से भरा ट्रक पलट गया घटना में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं चार लोग गंभीर घायल हो गए। हादसा आशापुर स्टेट हाईवे के लेड़दा घर में हुआ है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम को रायपुर से लोहे की सरिया लेकर खरगौन जा रहा ट्रक क्रमांक एमएच एए 9337 अनियंत्रित होकर घाट में पलट गया। ट्रक चालक रियाज पिता सियाज और सादिक पिता आबिद खान ने की मौके पर मौत हो गई। 

Also Read – MP Police Promotion – प्रदेश में 124 पुलिस अधिकारियों के हुए प्रमोशन, बैतूल से भी दो अधिकारी पदोन्नत, देखे सूची

घायलों को अस्पताल में किया गया भर्ती | Highway Truck Accident 

बताया जा रहा है कि मृतक सादिक की ससुराल बैतूल में है । वह अपनी पत्नी आमरीन सहित बच्चे कादिर और आबदा को ट्रक में बिठाकर घर जा रहा था। इसी दौरान ट्रक पलट गया। ट्रक के चालक मृतक रियाज का बेटा भी घायल हुआ है। घायलों को देर शाम जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

Also Read – Republic Day Special – हर्षोल्लास से मनाया गया 74वां गणतंत्र दिवस

ट्रक में दबे एक मृतक का शव पुलिस ने शुक्रवार सुबह बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भीमपुर अस्पताल पहुंचाकर विवेचना प्रारंभ की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular