Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

बैतूल गंज की एक होटल के पीछे चल रहा था हाई प्रोफाइल जुआ

By
On:

सांध्य दैनिक खबरवाणी, बैतूल

संभ्रांत परिवार के 5 बिगड़े नवाबों को उठाया:-

बैतूल गंज:- क्षेत्र भी जुए के खेल से गुलजार है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात गंज थाना क्षेत्र की एक होटल के पीछे लाखों का दांव लगाते जुआरियों को पुलिस ने उठाया है। बताया जाता है कि इस हाईप्रोफइल जुए में बैतूल शहर के संभ्रांत परिवारों के लोगों के शामिल होने की जानकारी है। चौक चौराहे पर चल रही चर्चा में सामने आया है यहांं लाखों रुपए के दाव पेच लगाने की जानकारी है। इधर गंज थाने के एससीएम संदीप ने बताया कि फिलहाल मामले 5 लोगों से पूछताछ की जा रही है। इस मामले में ज्यादा जानकारी टीआई साहब ही दे सकते हैं। पुलिस किसी भी मामले में वाहवाही के लिए तत्काल पे्रेस नोट जारी करती है, लेकिन रविवार रात पकड़ाए इस हाईप्रोफाइल जुए के मामले में पुलिस ने सोमवार दोपहर तक कोई खुलासा नहीं किया…?

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News