High Court : जुमे की नमाज बंद कराने की मांग वाली याचिका मंजूर, याचिकाकर्ताओं में बैतूल के मोहित गर्ग भी 

भोजशाला विवाद पहुंचा हाईकोर्ट

भोपाल खबरवाणी ब्यूरो – मप्र हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने धार के भोजशाला में नमाज पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका स्वीकार कर ली है। इस संबंध में कोर्ट ने आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (एएसआई), केंद्र सरकार, राज्य सरकार, भोजशाला कमेटी को नोटिस जारी किया है।

बता दें कि हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस की अध्यक्ष रंजना अग्निहोत्री सहित पांच अन्य नागरिकों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। उन्होंने मांग की थी कि भोजशाला में मंगलवार को हनुमान चालीसा और शुक्रवार को नमाज होती है। परिसर में दूसरे समुदाय की एंट्री और नमाज को बंद कराया जाए। इस याचिका पर बुधवार को सुनवाई हुई। सांध्य दैनिक खबरवाणी को मिली जानकारी के अनुसार याचिका में भोजशाला की 33 फ़ोटो दाखिल की गयी हैं जिसमें देवी देवताओं के चित्र व संस्कृत के श्लोक लिखे हुए हैं । याचिका में माँ वागदेवी की प्रतिमा लंदन स्थित संग्रहालय से वापस लाने की माँग भी की गयी है।

कोर्ट से ये मांगें की गई

भोजशाला में मां सरस्वती का मंदिर था, जिसकी मूर्ति ब्रिटिश सरकार साथ ले गई थी। सरकार उसे सम्मान सहित वापस लाकर स्थापित करे।

परिसर में जो खंडित मूर्तियां हैं, उनका रख-रखाव किया जाए।
परिसर की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी हो, जिससे वे नष्ट ना हो सकें।
परिसर में दूसरे समुदाय की एंट्री पर रोक लगाई जाए।
शुक्रवार को होने वाली नमाज भी बंद हो।

याचिका में ये है पक्षकार/ ये है प्रतिवादी

रंजना अग्निहोत्री याचिकाकर्ता  , हरिशंकर जैन एडव्होकेट , विष्णु जैन एडव्होकेट

याचिका में वादी (पक्षकार)हिन्दू फ्रंट आफ जस्टिस रजिस्टर्ड ट्रस्ट निषातगंज लखनऊ, सुश्री रंजना अग्निहोत्री एडव्होकेट लखनऊ, मोहित गर्ग गर्ग विला गंज बैतूल मप्र, आशीष गोयल जवाहर मार्ग धार, आशीष जनक अध्यक्ष हिन्दू फ्रंट आफ जस्टिस मप्र. भोपाल, , जितेन्द्र सिंग विसेन गोंडा उत्तर प्रदेश एवं सुनील सारस्वत रतलाम मप्र.।

मोहित गर्ग  याचिकाकर्ता  , आशीष जनक याचिकाकर्ता

इस याचिका में प्रतिवादियों में भारत सरकार, आरके लाजिकल सर्वे आफ इंडिया नई दिल्ली, आरके लाजिकल सर्वे आफ इंडिया अधीक्षक भोपाल, आरकेलाजिकल आफिसर धार, मध्य प्रदेश शासन, जिला कलेक्टर धार, पुलिस अधीक्षक धार, मौलाना कमलुद्दीन धार एवं श्री महाराजा भोज सेवा संस्थान समिति धार है।

Leave a Comment