Health Tips – इन लोगों को भूलकर भी नहीं पीना चाहिए तांबे के बर्तन में पानी, वरना बढ़ सकती है परेशानी

By
Last updated:
Follow Us

पुरातन काल से ही निरंतर तांबे के बर्तनों का इस्तेमाल किया जा रहा है इसके कई फायदे भी होते हैं। जैसे जैसे समय बढ़ता गया अब आज के समय में लाइफस्टाइल को बेहतर और बीमारी से मुक्त बनाने के लिए तांबा का इस्तेमाल किया जा रहा है | ऐसे तो अमूमन लोग कांच, स्टील, प्लास्टिक के बर्तनों का इस्तमाल करते हैं फिर भी कुछ घरों में तांबे के बर्तन का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है. ताकि कोई भी बीमारी, इंफेक्शन उन्हें घर में घुस न पाए.

इम्युनिटी में होती है वृद्धि | Health Tips 

आम तौर पर डॉक्टर्स भी सलाह देते हैं की पानी पीने के लिए तांबे का जग, गिलास, वाटर बोतल इस्तेमाल करना चाहिए। इसके पीछे ये तथ्य है कि इससे शरीर की इम्यूनिटी बेहतर होती है।  लेकिन अगर किसी चीज का अच्छा पहलू है तो उसका बुरा पहलू भी जरुर होता है। इसलिए आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए की आप तांबे के बर्तन में रखे पानी के साथ गलती से भी कुछ मिला देंगे तो फिर वह आपके लिए जहर से कम नहीं है। अब अगर जब भी तांबे के बर्तन को इस्तेमाल में लें तो इन टिप्स का ध्यान रखें . 

किडनी लीवर के लिए ठीक नहीं लंबे समय तक तांबे का पानी पीना 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कई दावे को देखते हुए य कहना गलत नहीं होगा कि कुछ सालों में तांबे के बोतलें लोगों को बीच काफी ज्यादा फेमस हो गई हैं. कॉपर शरीर के लिए फायदेमंद है. साथ ही यह ब्लड सर्कुलेशन बेहतर करने के हिसाब से भी अच्छा होता है. हेल्दी हड्डी और टिश्यूज बनाने के हिसाब से काफी अच्छा है. तांबे का पानी ज्यादा पीने स लिवर-किडनी को नुकसान पहुंच सकता है. ज्यादा तांबे का पानी पीना हेल्थ के लिए सही नहीं है. काफी ज्यादा नुकसान पहुंच सकता है.

ज्यादा लम्बे समय तक न करें तांबे के बर्तन का इस्तेमाल | Health Tips 

कई बार ऐसा होता है कि एक ही तांबे के बर्तन का लंबे वक्त से यूज कर रहे हैं तो ऐसा मत कीजिए. बीच-बीच में बर्तन साफ करें. क्योंकि लंबे समय तक यूज करने के कारण उसमें बैक्टीरिया पनपने लगेंगे जो हेल्थ के लिए काफी ज्यादा नुकसानदायक है.  अगर कोई व्यक्ति ज्यादा तांबे में रखा पानी पी रहा है तो इससे उसे चक्कर आना, पेट में दर्द, किडनी फेल जैसी समस्या हो सकती है.

Giraffe Ka Video – हड्डी चबाते जिराफ़ का वीडियो हुआ वायरल  

नींबू और शहद डालने की न करें गलती 

तांबे के बर्तन में रखा पानी अच्छा है लेकिन उसमें आप एक्सपेरिमेंट के चक्कर में नींबू और शहद मिला लें तो वो पेट में जाकर जहर बन जाएगा. किडनी या हार्ट के मरीज को तांबे के बर्तन में रखा पानी बिल्कुल नहीं पीना चाहिए. अगर पीने का मन भी है तो इसके लिए पहले डॉक्टर से सलाह लें। 

Leave a Comment