Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

क्या आपने देखा है 300 रुपए का सिक्का? जानिए इसकी अनोखी खासियतें!

By
On:

भोपाल: देवी अहिल्याबाई की 300वीं जयंती के मौके पर शनिवार को भोपाल में पीएम मोदी ने देश का पहला 300 रुपए का स्मारक सिक्का जारी किया. 35 ग्राम के इस सिक्के में चांदी का अनुपात 50 फीसदी है. यह देश-दुनिया में जारी होने वाला ऐसा पहला सिक्का है, जिसका मूल्य तीन सौ रुपए है. वित्त मंत्रालय ने इस संबंध में शुक्रवार को गजट अधिसूचना जारी की थी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकमाता अहिल्याबाई की 300वीं जयंती के मौके पर एक विशेष डाक टिकट भी जारी किया.

300 रुपए का दुनिया का पहला सिक्का

पीएम मोदी ने देवी अहिल्याबाई की 300वीं जंयती पर 300 रुपए का सिक्का जारी किया. इस सिक्के के एक तरफ अहिल्या बाई की तस्वीर है. जिसमें ऊपर के हिस्से में हिंदी में और नीचे के हिस्से में अंग्रेजी में अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती लिखा है. बाकी बाएं और दाएं तरफ 1725 -2025 वर्ष लिखा है. सिक्के के दूसरी तरफ अशोक स्तंभ के नीचे रुपए के प्रतीक चिन्ह के साथ मूल्यवर्ग 300 रुपए अंकित है. अशोक स्तंभ के दांए और बांए तरफ हिंदी के साथ अंग्रेजी में भारत लिखा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकमाता देवी अहिल्याबाई की 300वीं जंयती पर विशेष डाक टिकिट भी जारी किया.

संस्कृति मंत्रालय ने जारी किया है सिक्का

यह सिक्का भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा जारी किया गया है. इस सिक्के में अहिल्याबाई होल्कर की उभरी हुई छवि है, जो उनकी ऐतिहासिक विरासत को सम्मान देती है.

सिक्का जारी करने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने देवी अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने देवी अहिल्याबाई होल्कर पुरस्कार भी प्रदान किया. यह पुरस्कार इस वर्ष छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले की डॉ. जयमति कश्यप को दिया गया. उन्हें यह सम्मान गोंडी भाषा को संरक्षित करने और महिलाओं को मानव तस्करी से बचाने के लिए दिया गया.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News