Hathi Ka Video | खाने की तलाश में गजराज महाशय ने गोदाम में मचाया उत्पात  

By
On:
Follow Us

हाथी को देखने जमा हो गई लोगों की भीड़ 

Hathi Ka Video – हाथी को काफी समझदार जानवर माना जाता है, लेकिन एक बार वह बेकाबू हो जाए, तो किसी के नियंत्रण में नहीं आता। सोशल मीडिया पर हर दिन हाथी के विभिन्न वीडियो पोस्ट होते हैं। कभी किसी ने देखा कि हाथी अपने मालिक पर प्यार लुटाता है, तो कभी उसे अफरा-तफरी मचाते हुए दिखाया जाता है। लेकिन अभी जो नजारा सामने आया है, वह इन सबसे अलग है। हाथी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। उसमें हाथी खाने के लिए गोदान तक पहुंच गया और फिर अपने अनूठे तरीके से भूख मिटाने लगा।

भूखे गजराज का उत्पात | Hathi Ka Video 

वायरल वीडियो देखकर पता चलता है कि हाथी को भूख लगी है, लेकिन जंगल में उसे लाख ढूंढने पर भी खाना नहीं मिला। अंत में हाथी उस जगह पहुंच गया जहां अनाज स्टोर करके रखा जाता है। हम बात कर रहे हैं गोदाम की। अब हाथी को यह कैसे पता चला कि गोदाम में उसके खाने की चीजें हैं, यह बड़ा सवाल है। आप देखेंगे कि हाथी अपनी लक्ष्य की ओर एकाग्र होकर सीधा गोदाम तक जाता है और फिर शटर को उखाड़ फेंकता है। अपने सूंड की मदद से वह अनाज की एक बोरी को खींचता है और फिर उसे खाना शुरू कर देता है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो | Hathi Ka Video 

इस दौरान लोगों ने हाथी का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिस तरह से हाथी ने अपनी भूख मिटाई, उसके बारे में कई कल्पनाएं भी नहीं की जा सकती। इस वीडियो को 69.flix नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी अपलोड किया गया है।

Source Internet 

1 thought on “Hathi Ka Video | खाने की तलाश में गजराज महाशय ने गोदाम में मचाया उत्पात  ”

Comments are closed.