IFS अधिकारी ने शेयर किया वीडियो
Hathi Ka Video – सोशल मीडिया पर हाथी और उनके बच्चों के मज़ेदार वीडियो हमेशा वायरल होते रहते हैं. इन वीडियो में हमें कई बार इन समझदार जानवरों की प्यारी और दिल को छू लेने वाली हरकतें देखने को मिलती हैं. अब सोशल मीडिया पर एक नया हाथी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक हाथी का बच्चा खाने से पहले अपने भोजन को साफ करता हुआ दिखता है। यह वीडियो बेहद मनोरंजक है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
- ये खबर भी पढ़िए :- Best Mileage Bikes – आप के बजट में फिट बैठेगी ये पांच बाइक्स
हाइजीन हाथी का बच्चा | Hathi Ka Video
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक हाथी और उसके साथ उसका एक बच्चा नजर आ रहे हैं. दोनों जंगल में घास खा रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि हाथी का बच्चा सूंड में काफी खास दबाए हुए है और वो उसे खूब ज़ोर-ज़ोर से हवा में हिला रहा है. आप सोच रहे होंगे कि वो ऐसा क्यों कर रहा है? लेकिन आपको बता दें कि जैसे हम इंसान साफ सुथरा भोजन करना ही पसंद करते हैं और अपनी सेहत का ध्यान रखते हैं, वैसे ही ये हाथी भी अपनी सेहत का ध्यान रखते हैं और यही वजह है कि हाथी का बच्चा इन पत्तियों से कीड़े मकौड़ों को साफ करने के लिए उसे हिला रहा है, ताकि जो भी वो झड़ कर गिर जाए।
Stay healthy…
— Susanta Nanda (@susantananda3) October 29, 2023
Elephant calf air frying his meal😊 pic.twitter.com/8t6I5oddii
वायरल हुआ वीडियो | Hathi Ka Video
जंगल से जुड़े इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर आईएफएस अधिकारी सुसांत नंदा (IFS Susanta Nanda) ने शेयर किया है। जिसे अबतक 45 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर अपनी अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
Source Internet
- ये खबर भी पढ़िए :- Side Effects of Banana – केले का सेवन रात में करना गलत या सही