Hathi Aur Magarmach Ka Video – पानी में मौजूद सभी जानवरों में से एक ही खतरनाक जानवर होता है जो है मगरमच्छ ये इतना खूंखार होता है की अपने नुकीले और खतरनाक जबड़े से अपने शिकार को दबोच का काम तमाम कर देता है। लेकिन कई बार पासा पलट जाता है।
जैसा की इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है की एक मगरमच्छ हाथी को छेड़ने की गलती कर बैठता है लेकिन बाद में पूरा पासा पलट और हाथी मगरमच्छ को अपनी सूंड से पकड़ के उठा उठा कर पटकना शुरू कर देता है। जैसे की वीडियो में देखा जा सकता है मगरमच्छ का हाल बे हाल हो जाता है।
हाथी को छेड़ना पड़ गया भारी
सामने आए कुछ सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि हथनी पानी में खड़ी है और आराम से अपनी प्यास बुझा रही है. इधर पानी के भीतर ही खतरनाक मगरमच्छ शिकार की तलाश में छिपा बैठा था. उसने हथनी को पानी पीते हुए देखा और हमला करने के लिए एकाएक पानी से बाहर निकल आया |
- Also Read – MPPEB MPESB Bharti 2023 – उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर, 1000 से अधिक पदों पर होगी भर्ती
मगर जैसे ही बाहर आया हथनी को देखकर ठहर गया. उसने मान लिया कि हथनी का शिकार नहीं कर पाएगा. हैरानी की बात है कि वो फिर भी हथनी को छेड़ने लगा. उसने हथनी की सूंड अपने जबड़े में दबोचने की कोशिश की.
कर दिया हाल बेहाल
मगर उसकी इसी हरकत हथनी खासी भड़क गई. उसने तुरंत मगरमच्छ पर हमला कर दिया. हैरान करने वाले दृश्य में देख सकते हैं कि गुस्साई हथनी ने मगरमच्छ को नानी याद दिला दी. उसने सूंड से मगरमच्छ को पकड़ा और यहां-वहां पटकना शुरू कर दिया |
- Also Read – Saanp Aur Doggy Ka Video – कुत्ते से भिड़ना सांप को पड़ गया महंगा, आखिर में हो गया बुरा हाल
मगरमच्छ ने जैसे ही भागने की कोशिश की हथनी ने पूंछ से पकड़ा और फिर पटक दिया. हथनी ने काफी देर तक उसकी अच्छी धुलाई. फ्रेम में ये एक ऐसा दृश्य है जिसे बार-बार देखने का मन करेगा.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर धूम मचा रहा है ये वीडियो हालांकि कब और कहां का है, इसकी जानकारी नहीं है. वीडियो beautiful_post_4u नाम के हैंडल पर भी साझा किया गया है।