Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Gram Sabha : जल गंगा संवर्धन अभियान पर होगी विशेष ग्राम सभा

By
On:

ब्लाक की 54 ग्राम पंचायतों में किया जाएगा 12 जून तक आयोजन

Gram Sabhaदामजीपुरा – जनपद पंचायत भीमपुर की समस्त पंचायतों में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान का 5 जून बुधवार को शुभारंभ किया गया है। प्रदेश में गिरते जल स्तर एवं पर्यावरण को संरक्षित रखने हेतु राज्य सरकार द्वारा इस अभियान को वृहद रूप से 5 जून से 15 जून तक मध्यप्रदेश के समस्त ग्राम पंचायत में जल स्रोत जैसे नदी, नाले, कुएं, तालाब, बावड़ी, हैंडपंप के पास सोकपिट निर्माण एवं साफ सफाई आदि व गहरीकरण किया जा रहा है। इसमें प्रदेश स्तर पर पंचायतो के साथ साथ समस्त विभाग शामिल है जिसमे जन अभियान परिषद भी अपनी मुख्य भूमिका निभा रहा है।

जन अभियान परिषद की ग्राम विकास प्रस्फुटन समितिया नवांकुर संस्था मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के बैचलर ऑफ सोशल वर्क एवं मास्टर ऑफ सोशल वर्क के विद्यार्थी, स्वयं सेवी संस्थाएं आदि इस अभियान को पूरा करने में पुरजोर ताकत लगा रहे हैं। विश्व पर्यावरण दिवस से लगातार जनपद पंचायत भीमपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक वर्मा जी पूरी जनपद की 54 ग्राम पंचायतों में जल गंगा संवर्धन अभियान सफल हो इसकी मांनटरिंग कर रहे है 8 जून की विशेष ग्राम सभा में मुख्य रूप से जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कार्यक्रम, स्कूल और आंगनवाड़ी में स्वच्छ जल की उपलब्धता,ग्राम स्तर पर नल जल का रख रखाव, कुपोषण पर चर्चा, सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करना, अंत्योदय सर्वे पर चर्चा, हेल्थ वेलनेश सेंटर स्वास्थ्य विभाग की जानकारी, 15 वा वित्त की जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त भी अन्य जिसकी आवश्यकता हो आदि विषयों पर विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया।
भीमपुर जनपद की 54 ग्राम पंचायत सहित ग्राम पंचायत बटकी में विशेष रूप से 5 जून को पंचायत में बने अमृत सरोवर तालाब पर 2 घंटे का श्रमदान कर तालाब की सफाई की। इसके बाद पंचायत के ही चीरा ग्राम के ढोबनढाना में पीने के पानी की समस्या को देखते हुए ढाने के पंचायती कूप में मोहल्ले वालों के साथ मिलकर कीचड़ गाद निकालकर उसने ब्लास्टिंग कर लगातार उसकी सफाई का कार्य जारी है। इसमे सरपंच चंद्रावती श्यामलाल मर्सकोले, रोजगार सहायक किशोर मर्सकोल,े सचिव दीपेलाल उईके एवं नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति खुर्दा के सहयोग से श्रमदान कर कुंआ की सफाई जारी है।

जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत समस्त स्थानों पर जल व स्वच्छता अभियान किया जा रहा है। जल तालाब का चयन कर साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा है। तालाबो का गहरीकरण एवं एवं नालों की सफाई नदियों की सफाई वृक्षारोपण का कार्य के साथ ही मनरेगा योजना अंतर्गत प्रगतिरथ कार्य पर अधिक से अधिक मजदूर नियोजन कर जल संरक्षण के कार्यों को 15 जून तक पूर्ण कराया जाना है। ग्राम सभा का आयोजन 8 से लेकर 12 जून तक निरंतर जारी रहेगा जिसमे जल गंगा संवर्धन अभियान को प्राथमिकता से जनप्रतिनिधियों के साथ एवं स्वमसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर व्यापक रूप देते हुए, जन अभियान परिषद से नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति खुर्दा सेक्टर दामजीपुरा परामर्शदाता एवं लवकेश मोरसे भी निरंतर प्रयास कर रहे है। वहीं पूरे जनपद पंचायत भीमपुर में अभियान पूर्ण रूप से सफल इसके लिए मुख्यकार्यपालन अधिकारी अभिषेक वर्मा विशेष ध्यान दे रहे है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News