HometrendingGood News - दृष्टिहीनों को वितरित की खाद्य सामग्री

Good News – दृष्टिहीनों को वितरित की खाद्य सामग्री

नेत्रदान के लिए प्रेरित करने गतिविधि में करेंगे भागीदारी

Good Newsभोपाल दृष्टि प्रत्येक मानव में ईश्वर के द्वारा एक आश्चर्यजनक उपहार है। दृष्टिहीन व्यक्तियों के जीवन में आनंद का वातावरण कर सके इसी भावना से एसोसिएशन आफ भोपाल रिएल्टर्स जो कि प्रॉपर्टी ब्रोकर- रिएल्टर्स की एक सर्वोच्च रजिस्टर्ड संगठन है उसके द्वारा नेशनल एसोसिएशन ऑफ ब्लाइंड, भोपाल में लगभग 40 से अधिक नेत्रहीन बच्चों को विभिन्न प्रकार की उपयोगी दैनिक खाद्य सामग्री और उपहार वितरित किए गए।

संगठन के पदाधिकारियों द्वारा सामाजिक सरोकार की इस कड़ी में प्रण लिया गया कि नेत्रदान को प्रेरित करने के लिए विभिन्न गतिविधियों में भागीदारी रहेंगे।

संगठन के अध्यक्ष-अरुण गुप्ता ने इस अवसर पर बताया कि कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात नेत्रहीन बच्चों को नि:शुल्क भोजन वितरण किया गया। सदस्यों ने अपनी आंखों पर काली पट्टी बांधकर के भोजन वितरण किया। आंखों पर काली पट्टी बांधकर यह अनुभव हुआ कि दृष्टिहीन होने से इस सुंदर विश्व की गतिविधियां शून्य हो जाती है। नेत्र बाधित और दृष्टिहीन बच्चों ने इस अवसर पर सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी।

सीएसआर प्रमुख – प्रवीण रावल ने अपनी टीम अरुण वागद्रे, कमलेश त्रिपाठी, राकेश अग्रवाल, चेरियन थॉमस, नईम खान, पंकज जोशी, नितिन शर्मा, अभय जैन, संजय दत्ता, समीर मनोचा, विशाल शुक्ला एवं अन्य सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular