Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Gold rate : सोना खरीदने वाले ग्राहकों की हुई बल्ले बल्ले इतना सस्ता हुआ सोना की लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी

By
On:

डेस्क : भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के दाम भारी गिरावट देखने को मिल रही है. अगर आप सोन-चांदी की खरीदारी करना चाहते हैं तो आपके लिए ये एक मुनाफे की खबर साबित हो सकती है. गोल्ड-सिल्वर के रेट्स में आज कमी आई है. जहां 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना सस्ता होकर 50,994 रुपये का हो गया है तो वहीं, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी के दाम गिरकर 60,409 रुपये हो गए हैं. 

जानकारी के लिए बता दें कि सोने-चांदी के दाम दिन में दो बार जारी किए जाते हैं. एक बार सुबह और दूसरी बार शाम को. आज सुबह जारी किए गए 995 प्योरिटी वाले सोने के दाम 50,790 रुपये हो गए हैं. 916 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना आज 46,711 रुपये में मिल रहा है, जबकि 750 शुद्धता का सोना आज 38,246 रुपये में मिल रहा है. इसके साथ ही 585 प्योरिटी वाला सोना 29,831 रुपये में मिल रहा है. तो वहीं 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 60,409 रुपये में मिल रही है.

गौरतलब है कि सोने-चांदी के दाम में रोज ही उतार चढ़ाव लगा रहता है. यही कारण है कि 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना आज 161 रुपये कम दाम में मिल रहा है. 995 शुद्धता के सोने के दाम आज 160 रुपये कम हुए हैं तो वहीं 916 प्योरिटी वाला सोना 147 रुपये सस्ता हो गया है. इसके साथ ही दूसरी ओर 750 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना आज 120 रुपये की कीमत में मिल रहा है. 585 प्योरिटी वाले सोने की बात करें तो आज यह 95 रुपये सस्ता हो गया है. चांदी की बात करें तो 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की कीमत 335 रुपये कम हो गई है.

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Gold rate : सोना खरीदने वाले ग्राहकों की हुई बल्ले बल्ले इतना सस्ता हुआ सोना की लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News