GK Quiz : ऐसी चीज जो सुबह हरी, दोपहर को काली, शाम में नीली और रात को सफेद नजर आती है 

By
On:
Follow Us

पढ़ें कुछ ऐसे ही रोचक सवाल और उनके जवाब 

GK Quiz – आज के समय में किसी भी परीक्षा में सफलता पाने के लिए जनरल नॉलेज (General Knowledge) और करंट अफेयर्स (Current Affairs) का ज्ञान अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। इन विषयों से संबंधित कई प्रश्न एसएससी, बैंकिंग, रेलवे और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। इसलिए, आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में आपने पहले कभी नहीं सुना हो सकता। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप नीचे दिए गए सवालों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उनके जवाब दें। हालांकि, हमने सभी सवालों के उत्तर नीचे प्रदान किए हैं, जिन्हें आप नोट कर सकते हैं।(GK Quiz)

सवाल – पेसमेकर का ताल्लुक हमारे शरीर के किस अंग से होता है?

जवाब – हमारे हार्ट (Heart) से 

सवाल – भारत का राष्ट्रीय गान किसने लिखा है?

जवाब – बंकिम चंद्र चटर्जी (Bankim Chandra Chatterjee) ने 

सवाल – सोलर सिस्टम की सबसे बड़ी सैटेलाइट कौन सी है?

जवाब – गेनीमेड (Ganymede) 

सवाल – भारत के राष्ट्रीय ध्वज का अनुपात क्या है?

जवाब – अनुपात 3:2 

सवाल – मोहनदास करमचंद गांधी को महात्मा की उपाधी किसने दी थी?

जवाब – गांधी जी को महात्मा की उपाधी रवीन्द्रनाथ टैगोर (Rabindranath Tagore) ने दी थी.

सवाल – कौन सी चीज है, जो सुबह हरी, दोपहर को काली, शाम में नीली और रात को सफेद नजर आती है?

जवाब – वो चीज है शैवाल (Algae)Source Internet