Viral Video – शेविंग कराती इस लड़की का वीडियो हुआ वायरल, Video देख लोग किये फनी कमेंट,

Viral Video – सोशल मीडिया पर हर रोज अलग-अलग तरह की वीडियो वायरल होती रहती हैं मगर इस बार जो वीडियो देखने को मिला है उसके बारे में शायद ही आपने कभी सोचा होगा। जमाना इतना बदल जाएगा इस बात का अहसास आपको इस वीडियो को देखने के बाद ही होगा। आज लड़कियां हर क्षेत्र में पुरूषों की बराबरी कर रही हैं। लेकिन क्या आपने सोचा था कि वह इतनी बराबरी पर आ कर खड़ी हो जाएंगी कि उन्हें भी अपने दाढ़ी के बाल शेव कराने के लिए सैलून जाना पड़ेगा।

यह भी पढ़े – Online Shadi News – लड़की ने पाकिस्तान से और लड़के ने जोधपुर से ऑनलाइन रचाई शादी, रिश्तेदारों ने भी दिए ऑनलाइन आशीर्वाद,

शेविंग कराती हुई लड़की का वीडियो हुआ वायरल

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की शेविंग कराती हुई नजर आ रही है। वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़की शेविंग क्रीम लगवाकर कर नाई से अपनी दाढ़ी बनवा रही है। नाई भी उसके गालों पर शेविंग क्रीम लगाकर बिल्कुल मर्दों की तरह उसके बालों को शेव कर रहा है। शेविंग हो जाने के बाद वह तौलिए से लड़की की गाल पोंछता है और फिटकिरी लगाता है। इसके बाद लड़की उठकर वहां से चली जाती है। हांलाकि लड़की के गाल पर बाल तो नहीं दिख रहे थे लेकिन रील्स की दुनिया में ऐसे वीडियो ही काफी ट्रेंडिंग में हैं इसलिए लोग ऐसे वीडियो बनाते हैं।

यह भी पढ़े – Pitru Paksha 2023 – जानिए कबसे शुरू हो रहे 2023 के पितृ पक्ष, उस दिन जरूर करें ये काम,

वायरल वीडियो पर लोगों ने किए मजेदार कमेंट

सोशल मीडिया पर शेविंग कराती हुई लड़की का वीडियो वायरल होते ही कमेंट सेक्शन में कमेंट्स की बौछार आ गई। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- “इतना बदलाव भी प्रकृति का नियम नहीं है।” वहीं एक यूजर ने कमेंट किया, “म्हारी छोरी छोरों से कम है के? इन सभी कमेंट के बीच एक अन्य यूजर ने कमेंट कर बताया कि ऐसे वीडियो जो बन रहे हैं उसमे उस्तरा में ब्लेड नहीं डाली होती है। सबको ऐसा लगता है कि शेव कर रहे हैं जबकि ब्लेड डाली ही नहीं होती है। आपको ये वीडियो देखकर कैसा लगा, कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment