Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Ghar Me Nikla Khatarnak king Cobra – साफ सफाई के दौरान घर में निकला विशालकाय कोबरा, देख कर उड़ जाएंगे होश   

By
On:

मुलताई क्षेत्र के ग्राम परमंडल में एक मकान में दिवाली की सफाई के दौरान घर से अचानक ही 8 फीट लंबा कोबरा बाहर निकल आया। कोबरा को देखकर घर के लोग डर गए, उन्होंने तुरंत ही सर्पमित्र को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर सर्पमित्र श्रीकांत विश्वकर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद 8 फुट लंबा कोबरा सांप का रेस्क्यू किया। 

काफी खतरनाक था सांप(Ghar Me Nikla Khatarnak king Cobra

श्रीकांत ने बताया कि कोबरा बहुत खतरनाक था एवं किसी को काट लेता तो उसकी जान जा सकती थी। बताया जा रहा है कि परमंडल निवासी हरिराम गोहिते के घर दिवाली की सफाई चल रही थी, सफाई के दौरान जब घर से कचरा हटाया जा रहा था तो पलंग के पीछे फुफकाने की आवाज आई। जैसे ही टॉर्च जलाकर देखा तो वहां पर एक काले रंग का सांप बैठा हुआ था। 

सर्पमित्र ने किया रेस्क्यू (Ghar Me Nikla Khatarnak king Cobra)

घर वालों ने घर से भागकर अपनी जान बचाई और इसकी सूचना सर्पमित्र श्रीकांत विश्वकर्मा को दी। सूचना पाकर श्रीकांत विश्वकर्मा मौके पर पहुँचे और लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद उन्होंने कोबरा को पकड़ लिया। पकड़ने के बाद उन्होंने उसे जंगल मे छोड़ दिया  है।  

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News