Gemopai Ryder SuperMax Electric Scooter: आए दिन देश के इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्केट में कोई न कोई नई इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच होती ही रहती है। ऐसे में देखते-देखते कुछ ही समय में इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक लंबी रेंज देश के बाजार में उपलब्ध हो गई है। आज इस रिपोर्ट में हम एक यूनिक डिज़ाइन वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में आपको बताएंगे। Gemopai Ryder SuperMax कंपनी की एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर है। जिसमें आपको पॉवरफुल बैटरी पैक के साथ ही ज्यादा ड्राइव रेंज देखने को मिल जाता है।
यह भी पढ़े – Desi Jugaad – फसलों को जानवर से बचाने लगाया इंजीनियर दिमाग
कंपनी अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई आधुनिक फीचर्स के साथ ही आरामदायक राइड एक्सपीरियंस भी उपलब्ध कराती है। इसे कंपनी ने बजट सेगमेंट ग्राहकों को टारगेट करने के लिए बनाया है। ऐसे में इसमें लगभग हर तरह की सुविधा को जोड़ा गया है। अगर आपका मन भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने का कर रहा है। तो इस रिपोर्ट में आप इससे जुड़ी सभी जरूरी बातों के बारे में जान सकते हैं।
Gemopai Ryder SuperMax के स्पेसिफिकेशन्स
Gemopai Ryder SuperMax इलेक्ट्रिक स्कूटर में 60V, 30Ah का बैटरी पैक लगा है। जिसके साथ आपको BLDC तकनीक पर आधारित 2700 W का इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है। इस स्कूटर में लगे बैटरी पैक को 5 से 6 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं। इसके बैटरी पैक पर कंपनी कुछ शर्तों के साथ वारंटी भी दे रही है।
यह भी पढ़े – Vespa Elettrica – दमदार रेंज के साथ मार्केट में आ रहा चमचमाता स्कूटर
Gemopai Ryder SuperMax की कीमत
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद इसमें 100 किलोमीटर का ड्राइव रेंज मिल जाता है। वहीं इसके टॉप स्पीड की बात करें तो आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ड्राइव कर सकते हैं। कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को देश के टू व्हीलर मार्केट में 79,999 रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर पेश किया है। हालांकि ऑन रोड यह कीमत थोड़ी बढ़ जाती है।