Snake Viral Video: इच्छाधारी नाग ने किया कुछ ऐसा काम जिसे देख लोग हस हसके हुए लोट पॉट,

By
On:
Follow Us

Snake Viral Video: इच्छाधारी नाग ने किया कुछ ऐसा काम जिसे देख लोग हस हसके हुए लोट पॉट,

Snake Viral News : सोशल मीडिया पर आये दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है। कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर हम डर जाते हैं, लेकिन कुछ वीडियो बहुत ही मजेदार होते हैं। इस समय इंटरनेट पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारी परवीन कस्वां ने ट्विटर पर एक सांप का वीडियो शेयर किया है।

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे सांप रबर की चप्पल पकड़ते हुए वहां से भाग रहा है। कासवान ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “मुझे आश्चर्य है कि यह सांप उस चप्पल के साथ क्या करेगा।

इस वीडियो को अभी तक इसे 229,000 से अधिक बार देखा गया और 7,200 से अधिक पसंद किया गया। कमेंट सेक्शन में, जहां कुछ यूजर्स सांप की इस हरकत को देखकर हैरान हैं, वहीं कुछ यूजर्स मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

और ये भी पढ़े : Oppo ने कम बजट और स्टाइलिश लुक के साथ लॉन्च किया ये धाकड़ स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स,

विडिओ हुआ वायरल :

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा – भारत एक अजीब गधा जगह है भाई। दूसरे ने लिखा – वीडियो के बैकग्राउंड से भोजपुरी में बात करते हुए आवाज आ रही है। तीसरे ने लिखा – इच्छाधारी नाग, एक अन्य ने लिखा – ये चप्पल किसको कूटने के लिए ले गया है।

और ये भी पढ़े : Traffic Challan: गाड़ी चलाते इन कागजो को रखना हुआ जरुरी, नहीं तो कट सकता है भारी चालान,

वीडियो की शुरुआत में आ देख सकते हैं कि एक साप जमीन पर रेगंता हुआ नजर आ रहा है। जिसे देख कुछ महिलाएं चिलाना शुरू कर देती हैं। साप को पास आता देख एक महिला चप्पल फेक देती है, फिर साप की चतुराई देखिये, वो स्लिपर को अपने मुंह से पकड़कर भागने लगता है। वीडियो के बैकग्राउंड से आवाज आती है, अरे चप्पल लेकर कहा जा रहे हो। लेकिन साप बड़े ही तेजी से चप्पल को लेकर खेतों में चला जाता है।

और ये भी पढ़े : Car Loan लेते समय इन बातों का जरूर रखे ध्यान, आसानी से और कम ब्याज पर मिलेगा लोन,