Friendship Day Message – आज अपने दोस्तों को भेजें ये प्यारे मैसेज 

By
On:
Follow Us

दोस्त भी हो जाएंगे खुश 

Friendship Day Messageहर साल की तरह इस वर्ष भी अगस्त महीने के पहले संडे को फ्रेंडशिप डे मनाया जाएगा। जिसके मुताबिक इस बार फ्रेंडशिप डे 6 अगस्त 2023 को पड़ रहा है। आज का ये दिन ऐसा है जिसमे आप अपने जिगरी दोस्तों को कुछ प्यारे और शानदार मैसेज भेज कर उनको स्पेशल फील करवा सकते हैं। 

1. हमारी दोस्ती की उम्र हमसे ज्यादा होगी, 
हमारी हर एक बात हमारे लिए वादा होगी ,
लेकिन ये भी सुन लो यारों ,
जिसने भी तोड़ा वादा अपना पहले उसकी 
पिटाई भी सबसे ज्यादा होगी.

2. कौन कहता है की मुझ में कोई कमाल रखा है, 
मुझे तो बस मेरे दोस्तों ने संभाल रखा है.
फ्रेंडशिप डे मुबारक मेरे दोस्त.

3. जिंदगी हर पल कुछ खास नहीं होती,
फूलों की खुशबू हमेशा पास नहीं होती,
मिलना हमारी तकदीर में था वरना,
इतनी प्यारी दोस्ती इत्तेफाक नहीं होती.

4. पहले मैं निकम्मा था, फिर मैं तुम से मिला,
अब मैं पहले से ज्यादा निकम्मा हो गया हूं,
हैप्पी फ्रेंडशिप डे मेरे निकम्मे दोस्त.

5. हम दोनों को दुनिया पागल कहती है,
अब पता नहीं तूने मुझे पागल किया है या मैंने  तुझे,
हैप्पी फ्रेंडशिप डे मेरे ‘पागल’

6. मोहब्बत का सीरप हो तुम,
टेंशन का कैप्सूल हो तुम,
आफत का इंजेक्शन हो तुम,
पर क्या करें झेलना पड़ता है, 
क्योंकि दोस्ती का ऑक्सीजन हो तुम,
हैपी फ्रेंडशिप डे.

7. मेरी दोस्ती के सारे एहसास ले लो,
दिल से प्यार के सारे जज़्बात ले लो,
नहीं छोड़ेंगे साथ तुम्हारा,
चाहें इस दोस्ती के इम्तिहान हजारों ले लो,
हैपी फ्रेंडशिप डे दोस्त.

8. कुछ सालों बाद न जाने क्या समां होगा, 
न जाने कौन दोस्त कहां होगा,
फिर मिलना हुआ तो मिलेंगे यादों में, 
जैसे सूखे गुलाब मिलते हैं किताबों में.

9. एक दुआ मांगते हैं हम अपने भगवान से,
चाहते हैं आपकी खुशी पूरे ईमान से, 
सब हसरतें पूरी हों आपकी और, 
आप मुस्कराएं दिल-ओ-जान से,
फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं.

10. दोस्ती अच्छी हो तो रंग लाती है,
दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है,
दोस्ती वही सच्ची होती है,
जो जरूरत के वक्त काम आती है,
हैप्पी फ्रेंडशिप डे.

11. कितनी छोटी सी दुनिया है मेरी, 
एक मैं हूँ और एक दोस्ती तेरी,
Happy Friendship Day

Source – Internet  

Leave a Comment