Friends Retiring Together : लम्बे समय तक काम करने वाले दोस्त हो रहे एक साथ सेवानिवृत्त

By
On:
Follow Us

वीके पालीवाल और अशोक कटारे ने लम्बे समय तक दी रेलवे को सेवाएं

Friends Retiring Togetherबैतूल – ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे, तोंडेंगे दम अगर तेरा साथ न छोडेंगे… फिल्म शोले की जय-वीरू की जोड़ी और फिल्म का यह गाना बहुत फेमश है, यह गाना बैतूल के दो दोस्त पर चरितार्थ हो रहा है जो आज रेलवे से एक साथ सेवानिवृत्त हो रहे हैं। हम बात कर रहे हैं बैतूल रेलवे स्टेशन के प्रबंधक वीके पालीवाल और मुख्य यातायात निरीक्षक एके कटारे की, जिनकी 30 साल से भी इतनी गहरी दोस्ती है और दोनों बैतूल जिले में ही रेलवे में सेवाएं दे रहे थे। आज दोनों एक साथ रिटायर भी हो रहे हैं। इन दोनों ने नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन में कार्य करने के दौरान रेलवे कर्मचारियों के लिए हमेशा ही संघर्ष किया है और उनकी समस्या का निराकरण कराया है। दोनों ही रेलवे अधिकारी बैतूल जिले के मूल निवासी होने के साथ ही एनआरएमयू में साथ रहकर कर्मचारियों के हित में लगातार कार्य करते रहे जिससे रेलवे के अधिकतर कर्मचारियों में उनके प्रति निष्ठा एवं विश्वास था। बैतूल शहर के मूल निवासी वीके पालीवाल एवं जिले के चिचोली नगर के मूल निवासी एके कटारे ने लगभग एक साथ ही रेलवे की नौकरी ज्वाईन की थी।

लम्बे समय तक जिले में किया काम | Friends Retiring Together

स्टेशन प्रबंधक वीके पालीवाल और मुख्य यातायात निरीक्षक एके कटारे की दोस्ती को लगभग 30 साल हो गए हैं। श्री पालीवाल की पहली नियुक्ति कितरगढ़ स्टेशन पर हुई थी इसके बाद बैतूल जिले के धाराखोह, मरामझिरी, बैतूल और आमला स्टेशन पर प्रबंधक के रूप में उन्होंने सेवाएं दी है। श्री पालीवाल ने लगभग 37 साल रेलवे को सेवाएं दी है। उनका कार्यकाल हमेशा याद किया जाएगा। इसके अलावा उनके दोस्त एके कटारे जिनका तबादला भुसावल से बैतूल हुआ था और धाराखोह, मरामझिरी, बैतूल स्टेशन पर वे भी प्रबंधक रहे हैं। इसके बाद पिछले कुछ सालों से उन्हें नई जिम्मेदारी के रूप में मुख्य यातायात निरीक्षक का कार्य सौंपा गया था। श्री कटारे ने भी लगभग 35 साल रेलवे को सेवाएं दी है।

एक साथ यूनियन में भी रहे

दोनों अधिकारियों की रेलवे में पदस्थ रहने के दौरान वर्ष 2000 की शुरूवात में दोनों ने रेलवे यूनियन एनआरएमयू ज्वाईन किया। एनआरएमयू में दोनों अध्यक्ष एवं सचिव पद पर अलग-अलग समय में पदस्थ रहे। एनआरएमयू में रहकर हमेशा ही श्री पालीवाल और श्री कटारे की जोड़ी ने रेलवे के छोटे कर्मचारियों के हित की लड़ाई लड़ी एवं कर्मचारियों की प्रत्येक मुश्किल में हमेशा साथ रहे। जिससे अधिकतर कर्मचारी उन्हें अपना हितैषी मानकर अटूट विश्वास करते थे। आज शनिवार को दोनों रेलवे अधिकारियों के एक साथ सेवानिवृत्त होने से बैतूल स्टेशन में दोनों दोस्तों के युग की समाप्ति हो जाएगी।

चन्द्रकांत नागले होगे बैतूल स्टेशन प्रबंधक | Friends Retiring Together

बैतूल स्टेशन प्रबंधक पद पर पदस्थ वीके पालीवाल के आज सेवानिवृत्त होने के बाद बैतूल रेलवे स्टेशन प्रबंधक पद पर डिप्टी एसएस रहे चन्द्रकांत नागले पदस्थ होगे। श्री नागले पिछले लगभग 6 साल से बैतूल रेलवे स्टेशन में डिप्टी एसएस के पद पर कार्यरत है। श्री पालीवाल के आज सेवानिवृत्त होने पर आज से ही श्री नागले स्टेशन मैनेजर के पद की जिम्मेदारी निभाएगे।