Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Foods In Year 2123 – ये 10 फ़ूड आइटम आपकी थाली से हो जाएंगे गायब 

By
On:

2123 के बाद नहीं मिलेंगी ये चीजें 

Foods In Year 2123आज के समय में काफी लोग ऐसे होते हैं जो की काफी खाने पीने के शौक़ीन होते हैं। और अगर आप भी उन्ही लोगों में से एक हैं तो ये खबर आपको परेशान कर सकती है। दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक फूड फ्यूचरोलॉजिस्ट ने भविष्यवाणी की है की वर्ष 2123 यानी आज से 100 साल के बाद आपकी थाली से 10 फ़ूड आइटम गायब होने वाले हैं। इन चीजों में कुछ ऐसा भी है जो सभी लोगों का फेवरेट है। 

चॉकलेट भी शामिल | Foods In Year 2123 

भविष्यवाणी में एक ऐसा फ़ूड शामिल है जो बच्चों से लेकर बड़ों तक का फेवरेट है और ऐसे लोग जिन्हे मीठा खाना काफी पसंद है उनके लिए भी ये काफी दिल तोड़ने वाला फ़ूड है असल में ये फ़ूड आइटम और कोई नहीं बल्कि चॉकलेट है। दरअसल चॉकलेट को कोको ट्री से बनाया जाता है, जिसे उगाना काफी मुश्किल होता है. ऐसे में इसे जेनेटिकली मोडिफाई करके बनाया जाएगा. नाकि कोको ट्री से निकालकर. भविष्यवाणी में कौन कौन से आइटम शामिल हैं, आइये आपको बताते हैं। 

ये है वो  आइटम | Foods In Year 2123 

रॉबिन के मुताबिक़, सौ साल बाद ज्यादातर लोग प्लांट बेस्ड फ़ूड कंज्यूम करने लगेंगे. ऐसा जानवरों की हिफाजत के लिए और बदलते मौसम में आए बदलाव के कारण होगा. बात अगर फलों की करें तो एवाकाडो की कमी देखने को मिलेगी. ये काफी महंगे हो जाएंगे और लोग इसे खरीद नहीं पाएंगे. इसके अलावा टोफू का उत्पादन भी खत्म हो जाएगा. शहद और काबुली चना भी इन आइटम्स में शामिल है. अब एक ऐसा आइटम जो लगभग हर घर में पाया जाता है. वो है दूध. सौ साल के बाद दूध भी खत्म हो जाएगा. हालांकि रॉबिन के मुताबिक, इन सबके ऑल्टरनेटिव सामने आ जाएंगे। 

Source – Internet  
For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News