HometrendingDiwali Tips - दिवाली के दिन ये 5 जानवर दिखना होता है शुभ 

Diwali Tips – दिवाली के दिन ये 5 जानवर दिखना होता है शुभ 

माँ लक्ष्मी की कृपा से चमकता है सौभाग्य 

सनातन धर्म में दिवाली के त्यौहार की बहुत मान्यता है। इसे काफी धूम धाम से देश भर में मनाया जाता है। आम तौर पर घरों में दीपक जला कर साज सज्जा करके भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना की जाती है। इसके अलावा अगर शास्त्रों की माने तो दिवाली वाले दिन अगर कुछ चीजें आपको दिख जाएं तो माँ लक्ष्मी की आप पर असीम कृपा बरसती है। 

उल्लू दिखना | Diwali Tips 

अगर आपको दिवाली की रात में उल्लू दिख जाए तो समझ ले ये आपके लिए शुभ संकेत है। उल्लू को लक्ष्मी जी का वाहन कहा जाता है। और उल्लू अगर दिवाली की रात दिख जाए, तो समझ लें कि आप पर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बना हुआ है.दिवाली के समय अगर सपने में उल्लू दिखाई देता है तो जीवन ये आपको धन लाभ होने का संकेत देता है. हालांकि अगर सपने में उल्लू दूर जाता दिखता है यह धन हानि का भी संकेत हो सकता है.

छछूंदर दिखना ख़ुशी की बात 

दिवाली की रात अगर आपको छछूंदर दिख जाते हैं तो यह खुशी की बात है. शकुन शास्त्र के अनुसार, छछूंदर का दिखना पैसे आने का सूचक होता है. अगर दिवाली के दिन छछूंदर आपको दिख जाते तो आपको इसे भगाना नहीं चाहिए।

बिल्ली दिखना | Diwali Tips 

वैसे तो लोगों में प्रचलित धारणा है कि रास्ते में बिल्ली का दिखना शुभ नहीं माना जाता लेकिन दिवाली के दिन बिल्ली का घर में दिखना लाभदायक माना जाता है. शकुन शास्त्र के अनुसार दिवाली के दिन बिल्ली का घर में दिखना माता लक्ष्मी के आगमन का सूचक माना जाता है। 

पूजन के बाद छिपकली दिखना 

छिपकली वैसे तो घर में देखने को मिल जाती है लेकिन दीपावली की रात गणेश-लक्ष्मी पूजन के बाद अगर छिपकली दिख जाए तो यह बहुत शुभ माना जाता है. शकुन शास्त्र में बताया गया है कि दिवाली पर छिपकली दिखना मां लक्ष्मी के प्रसन्न होने का सूचक माना गया है। 

केसरिया रंग की गाय | Diwali Tips

शकुन शास्त्र के अनुसार, गाय को मां का दर्जा प्राप्त है. दिवाली के दिन केसरिया रंग की गाय का दिखना बहुत शुभ माना जाता है. यह गाय देवत्व का प्रतिक मानी गई है. दिवाली के दिन इसका दिखना समृद्धि का संकेत माना गया है  

source – Internet 
RELATED ARTICLES

Most Popular