Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

FIR against Rahul Gandhi: राहुल गांधी के अमेरिका में दिए गए बयान को लेकर भाजपा ने कर्नाटक में करवाई FIR

By
On:

SC, ST, OBC और सिख समुदाय को निशाना बनाकर बांटने वाली पॉलिटिक्स का आरोप

FIR against Rahul Gandhi: राहुल गांधी के अमेरिका में दिए गए बयान को लेकर बीजेपी ने कर्नाटक में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। शिकायत बेंगलुरु के हाई ग्राउंड पुलिस स्टेशन में की गई है, जिसमें भाजपा का आरोप है कि राहुल गांधी ने अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), और सिख समुदाय को निशाना बनाकर विभाजनकारी राजनीति की है। भाजपा का कहना है कि इस नीति की जांच होनी चाहिए।इससे पहले उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। यह विवाद राहुल के उस बयान के बाद शुरू हुआ, जो उन्होंने अमेरिका दौरे के दौरान आरक्षण और सिख समुदाय के बारे में दिया था। भाजपा नेता उनके इस बयान का विरोध कर रहे हैं। हालांकि, राहुल गांधी का कहना है कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया है।

Betul News : शाहिद बना सिद्दू, युवती को जाल में फंसाकर किया दुष्कर्म

राहुल गांधी का बयान और प्रतिक्रिया

राहुल गांधी ने अपने बयान को लेकर सफाई दी और भाजपा पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने उनके बयान को हमेशा की तरह गलत तरीके से पेश किया है और यह पार्टी हमेशा झूठ का सहारा लेती है। राहुल ने अमेरिका में दिए गए अपने बयान का वीडियो पोस्ट किया और सिख समुदाय से पूछा कि क्या उन्होंने कुछ गलत कहा है।

भाजपा नेताओं की प्रतिक्रिया और धमकियां

तरविंदर सिंह मारवाह: दिल्ली में 11 सितंबर को राहुल गांधी के घर के बाहर भाजपा ने प्रदर्शन किया था, जिसमें भाजपा नेता तरविंदर सिंह मारवाह पर राहुल को धमकी देने का आरोप लगा। उन्होंने कहा था, “राहुल गांधी बाज आ जा, नहीं तो तेरे साथ वही होगा जो तेरी दादी (इंदिरा गांधी) के साथ हुआ था।” कांग्रेस ने इसे भाजपा की नफरत की राजनीति बताया और प्रधानमंत्री मोदी से इस पर प्रतिक्रिया की मांग की।रवनीत सिंह बिट्टू: केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने राहुल गांधी को “देश का नंबर वन आतंकवादी” बताया। उनके इस बयान के खिलाफ भी कर्नाटक पुलिस में एफआईआर दर्ज की गई है। कांग्रेस ने इसे सत्ता के लिए सस्ते बयानबाजी की राजनीति करार दिया।संजय गायकवाड़: महाराष्ट्र के विधायक संजय गायकवाड़ ने 16 सितंबर को राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि राहुल ओबीसी और आदिवासियों का आरक्षण खत्म करना चाहते हैं, और उन्होंने राहुल की जीभ काटने वाले को 11 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की। इस बयान पर भी एफआईआर दर्ज हो चुकी है।

खड़गे और नड्डा की चिट्ठी

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखकर भाजपा नेताओं द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ की जा रही “हेट स्पीच” पर चिंता जताई थी। इसके जवाब में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने खड़गे को ओपन लेटर लिखा, जिसमें उन्होंने कांग्रेस नेताओं द्वारा पीएम मोदी को अपमानित करने के आरोप लगाए और कांग्रेस के दोहरे रवैये पर सवाल उठाए।

विवाद का स्रोत

राहुल गांधी ने 10 सितंबर को अमेरिका में दिए बयान में सिख समुदाय के बीच उनकी धार्मिक पहचान को लेकर चिंताओं का उल्लेख किया था। आरक्षण पर पूछे गए सवाल के जवाब में राहुल ने कहा था कि कांग्रेस तभी आरक्षण खत्म करने पर विचार करेगी, जब देश में सभी को समान अवसर मिलने लगेंगे, जो फिलहाल संभव नहीं है।

Betul News : पानी में डूबने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत

 

source internet

 

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News