Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Father Beaten by Son in Drunken Brawl : नशे में विवाद कर पिता को पीटा

By
On:

Father Beaten by Son in Drunken Brawl – बैतूल। एक शराबी पुत्र ने पहले विवाद किया और उसके बाद पिता की बेरहमी से पिटाई कर दी। घायल पिता को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार छन्नू उइके उम्र 65 वर्ष निवासी ग्राम चिरापाटला थाना चिचोली का मंगलवार रात अपने बेटे महेश उइके से विवाद हो गया और विवाद में बेटे ने शराब के नशे में अपने पिता के साथ विवाद करते हुए मारपीट कर दी(Father Beaten by Son in Drunken Brawl) और अपने पिता पर पत्थर से हमला कर दिया इस मारपीट में बुजुर्ग को गंभीर चोट आई है।

घायल बुजुर्ग छन्नू ने जानकारी देते हुए बताया है कि उसका बेटा महेश एक महीने पहले मेरे मोटरसाइकिल लेकर कहीं चला गया था जो कल घर वापस आया जहां मैंने उसे कहा कि तू एक महीने से कहा था और किस पूछ कर मेरा वाहन लेकर गया था। युवक शराब के नशे में था इसके बाद युवक ने घर में ही विवाद(Father Beaten by Son in Drunken Brawl) शुरू कर दिया और विवाद करते-करते अपने ही पिता के साथ मारपीट की ओर पिता पर पत्थर से हमला कर दिया जिसमें बुजुर्ग को कान और हाथ में गंभीर चोटें आई है। वही बुजुर्ग ने बताया है कि उसका बेटा हमेशा विवाद करते रहता है वहीं जमीन को लेकर भी आए दिन घर में लड़ाई करता है।

जैसे ही मारपीट की जानकारी परिजनों को लगी तो परिजन बुजुर्ग को पहले चिचोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद बुजुर्ग को 108 एंबुलेंस की सहायता से देर रात जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है वही इस पूरी घटना की शिकायत परिजनों ने चिचोली थाने में भी की है। फिलहाल घायल बुजुर्ग को जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में भर्ती कराया गया है जहां पर डॉक्टर द्वारा घायल का उपचार किया जा रहा है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News