Farmers Protest 2024 – राकेश टिकैत का सरकार पर निशाना और दी चेतावनी, कही ये बात?

By
Last updated:
Follow Us

Farmers Protest 2024 – राकेश टिकैत का सरकार पर निशाना और दी चेतावनी, कही ये बात?

Farmers Protest 2024 – राकेश टिकैत का सरकार पर निशाना और दी चेतावनी, कही ये बात? हरियाणा पुलिस ने किसानों के दिल्ली कूच करने के बीच अंबाला के समीप शंभू में पंजाब से लगती सीमा पर किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़े हैं. कुछ किसानों को शंभू सीमा के समीप हिरासत में भी लिया गया है. इस हंगामे के बीच किसान नेता राकेश टिकैत की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है.

ये भी पढ़े – Maruti SUVs Price Hike – मारुती की इन SUVs की बढ़ सकती है कीमतें, जाने क्या होंगे नए भाव,

किसानों के ‘दिल्ली चलो’ प्रदर्शन पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, ‘एमएसपी गारंटी कानून और स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट, बिजली संशोधन बिल और कर्ज माफी देशभर के किसानों के मुद्दे हैं. कई किसान यूनियन हैं और उनके अलग-अलग मुद्दे हैं. अगर सरकार दिल्ली की ओर मार्च कर रहे इन किसानों के लिए कोई समस्या पैदा करती है, तो हम उनसे दूर नहीं हैं. हम उनके समर्थन में हैं.’

‘दिल्ली हमसे ज्यादा दूर नहीं’

राकेश टिकैत ने कहा, ‘देश में बड़ी पूंजीवाद कंपनिया हैं. उन्होंने एक राजनीतिक पार्टी बना ली है और इस देश पर कब्जा कर लिया है. ऐसे में दिक्कते आएंगी ही. अगर उनके (किसान) साथ कोई अन्याय हुआ, सरकार ने उनके लिए कोई दिक्कत पैदा की तो ना वो किसान हमसे ज्यादा दूर हैं और ना दिल्ली हमसे ज्यादा दूर है.’

ये भी पढ़े – Honda Nx 500 Bike – झमाझम फीचर्स और शक्तिशाली इंजन वाली न्यू बाइक Honda की लॉन्च,

राकेश टिकैत का सरकार पर निशाना

किसान नेता ने कहा, ‘जब देश का विपक्ष कमजोर होता है तो देश में तानाशाहों का जन्म होता है. सब राजनीतिक पार्टियां एक हैं. सत्ता वाले भी और विपक्ष वाले भी. ये अपनी सरकार बचाएं. जब देश का राजा ही ये कह रहा है कि हम 400 सीट जीतेंगे तो फिर देश में चुनाव की जरूरत कहां रह गई? आप इसी चुनाव का नवीकरण कर लीजिए, आप क्यों देश को पागल बना रहे हैं.’