Honda Nx 500 Bike – झमाझम फीचर्स और शक्तिशाली इंजन वाली न्यू बाइक Honda की लॉन्च,

By
On:
Follow Us

Honda Nx 500 Bike – झमाझम फीचर्स और शक्तिशाली इंजन वाली न्यू बाइक Honda की लॉन्च,

Honda Nx 500 Bike – झमाझम फीचर्स और शक्तिशाली इंजन वाली न्यू बाइक Honda की लॉन्च, Honda कंपनी की बाइक को भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में काफी पसंद किया जाता है। इस बीच अब होंडा की निर्माता कंपनी ने नई और धांसु बाइक Honda Nx 500 को मार्केट में लांच किया है। ये बाइक लुक के मामले में KTM को भी टक्कर देंगी। Honda Nx 500 बाइक में अपडेटेड फीचर्स के साथ दमदार इंजन देखने को मिल जाएगा।

ये भी पढ़े – Camera ka Jugaad – पंखे की मोटर के जुगाड़ से शख्स ने बना दिया घूमता फिरता सीसीटीवी कैमरा,

Honda Nx 500 बाइक झमाझम फीचर्स

Honda Nx 500 बाइक में झमाझम फीचर्स देखने को मिलेंगे। Honda Nx 500 बाइक में आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, एलइडी डिस्पले, वन टच सेल्फ स्टार्ट, डिजिटल कंसोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम, फोग लाइट, एलईडी लाइट लैंप, हाइलोजन लैंप, Bluetooth Connectivity, अलार्म और टाइमर घड़ी जैसे झमाझम फीचर्स देखने को मिल जायेंगे।

Honda Nx 500 बाइक शक्तिशाली इंजन

Honda Nx 500 बाइक के इंजन के बारे में बताया जाये तो बता दें कि Honda Nx 500 में 471 CC पेट्रोल लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा। जो, 46 बीएचपी की पावर 45 न्यूटन मीटर का पीक टॉक पैदा करने में सक्षम होगी। वहीं इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स सपोर्ट भी देखने को मिल जायेंगा।

ये भी पढ़े – Amla Benefits – आंवला जूस के जबरदस्त फायदे, जानिए पूरी जानकारी,

Honda Nx 500 बाइक का शानदार माइलेज

Honda Nx 500 में माइलेज के बारे में बताया जाये तो Honda Nx 500 बाइक में आपको लगभग 27 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिलेगा। वहीं ये बाइक 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ पाने में सक्षम होगी।

Honda Nx 500 बाइक कीमत

Honda Nx 500 बाइक के कीमत के बारे में आपको बताया जाये तो Honda Nx 500 बाइक की मार्केट में 5.90 लाख रुपए (एक्स शोरुम) की शुरूआती कीमत देखने को मिल जायेंगी ।