बिना किसी मोटर-पाइपलाइन के खेतो की सिचाई के लिए किसान ने भिड़ाया गजब का जुगाड़, देखे वीडियो

बिना किसी मोटर-पाइपलाइन के खेतो की सिचाई के लिए किसान ने भिड़ाया गजब का जुगाड़, देखे वीडियो। हमारा देश एक कृषि प्रधान देश है जहाँ अधिकतम लोग खेती से अपना गुजर बसर करते है। ऐसे में खेती के कई काम कठिन होते है जिसे आसान बनाने के लिए हमारे देश के किसान जुगाड़ का इस्तेमाल करते हुए नजर आते है। ऐसा ही एक जुगाड़ हम आपके लिए लेकर आये है। आइये देखते है…

ये भी पढ़े- किसानों के लिए वरदान! खेती में क्रांति लायेगा यह स्वचालित ट्रेक्टर, बिना ड्राइवर के भी आसानी से चलेगा

आये दिन सोशल मीडिया पर कई तरह के वायरल वीडियो हमे देखने को मिल जाते है जिसमे कुछ वीडियो काफी यूनिक और हैरान कर देने वाले होते है। ऐसे में खेती करते हुए आपने देखि होगी या की होगी। ऐसे में सिचाई के लिए आपको खेत में मोटर और पाइपलाइन से की जाती है लेकिन एक किसान ने जुगाड़ से खेत में सिचाई के लिए धांसू जुगाड़ अपनाते हुए देखा है। आइये देखते है इस वीडियो में…

खेत की सिंचाई के लिए किसान ने भिड़ाया नया जुगाड़

जैसा कि आप इस वीडियो में देख पा रहे है जिसमे एक किसान ने अपने ट्रेक्टर पर छोटे वाले चक्के लगा दिए जिससे कि फसल को कोई नुकसान न हो और ट्रेक्टर के पीछे एक पानी की टंकी रख दी और उसमे नोजल और पाइप फिट कर दिया है और उसमे एक वॉल्व लगा दिया है। इसकी मदद से किसान से खेत की सिंचाई कर दी। यह वीडियो किसानो के बेहद काम में आ सकता है।

ये भी पढ़े- Optical illusion: TAKE के जंजाल में छिपा बैठा है FAKE! ढूंढ निकाला तो कहलाओगे तेज दिमाग का बादशाह

देखे वीडियो-

यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर @shetivadi_official_ नामक यूज़र द्वारा शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखो की संख्या में देखा जा चुका है और अब तक इस वीडियो पर 34 हजार से ज्यादा लाइक्स भी आ चुके है।

2 thoughts on “बिना किसी मोटर-पाइपलाइन के खेतो की सिचाई के लिए किसान ने भिड़ाया गजब का जुगाड़, देखे वीडियो”

Comments are closed.