Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

घर में पड़ी बोतल से बनाये बिना बिजली के चलने वाला Free में पंखा, देखे बोतल से पंखा बनाने का जुगाड़

By
On:

घर में पड़ी बोतल से बनाये बिना बिजली के चलने वाला Free में पंखा, देखे बोतल से पंखा बनाने का जुगाड़, हर घर में होती है छोटी प्लास्टिक की बोतलें। सभी के घर में छोटी-छोटी प्लास्टिक की बोतलें होती हैं जैसे कोल्ड ड्रिंक आदि की, तो आप इन बोतलों का उपयोग करके बहुत सारी जरूरी चीजें बना सकते हैं।

बोतल से फ्री में बनाये पंखा

हम इनसे जुड़े जुगाड़ वीडियो लाते रहते हैं। लेकिन आज हम आपके लिए पंखा बनाने का वीडियो लाए हैं। जिसे प्लास्टिक की बोतलों से बनाया गया है, तो देखते हैं इस पंखे को कैसे बनाया गया है और यह कैसे काम करेगा, आपने बहुत से छोटे-छोटे पंखे देखे होंगे जो लोग किचन में काम करते समय या ऑफिस में साथ ही यात्रा करते समय इस्तेमाल करते हैं।

बिजली के बिना देगा जबरदस्त हवा

आप उस पंखे को घर पर ही फ्री में बना सकते हैं। जबकि ऑनलाइन या मार्केट में वो पंखा 400, 500, 1000 या 1200 रुपये का मिलता है। लेकिन आप इसे अपने घर में बना सकते हैं। इसमें आपका कोई खर्च नहीं आएगा। बस एक प्लास्टिक की बोतल और कैंची की जरूरत पड़ेगी। इसे चलाने के लिए किसी भी तरह की बैटरी, सेल या बिजली की जरूरत नहीं पड़ेगी, तो चलिए जानते हैं कि आप कैसे बोतल से पंखा बनाएंगे।

वीडियो में देखें बोतल से छोटा पंखा बनाने का तरीका

नीचे दिए गए वीडियो में आप बोतल से पंखा बनाने का एक आसान तरीका देख सकते हैं। जिससे आप इसे आसानी से बना पाएंगे। लेकिन आपको वीडियो को ध्यान से देखना होगा और हर स्टेप को वैसे ही फॉलो करना होगा जैसे वो बना रहा है, वैसे ही आपको भी करना है और पंखा तैयार हो जाएगा। लेकिन धारदार चीजों का इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतनी होगी।

अगर आपको यह जुगाड़ वीडियो पसंद आया है, तो आप इस आर्टिकल को दूसरे लोगों के साथ शेयर करके उन्हें भी इसकी जानकारी दे सकते हैं। धन्यवाद।

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “घर में पड़ी बोतल से बनाये बिना बिजली के चलने वाला Free में पंखा, देखे बोतल से पंखा बनाने का जुगाड़”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News